Sociology, asked by chanchanravindrashar, 4 months ago

1. समाजशास्त्र शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम सर्वनाम किसने किया?
(क) मैक्स वेबर
(ख) इमाईल दुर्थीम
(ग) अगस्त कॉम्ट
(घ) कार्ल मार्क्स
2. समाजशास्त्र के जनक कौन है?
(क) आरः के मर्टन
(ख) अगस्त कॉम्ट
(ग) इमाईल दुर्थीम
(घ) पैट्रीक गैडिस
3. समाजशास्त्र की व्युत्पत्ति किन भाषाओं से हुई है ?
(क) पुर्तगाल तथा जर्मन
(ख) लैटिन तथा ग्रीक
(ग) हिन्दी तथा संस्कृत
(घ) इनमें से कोई नहीं
4. अगस्त काम्ट ने 'सोशियोलॉजी' शब्द का प्रयोग किस वर्ष किया?
(क) 1798
(ख) 1898
(ग) 1838
(घ) 1904
5. सोशियस और लोगस शब्दों में मेल से सोशियोलॉजी शब्द बना,
भाषा का शब्द है?
(क) पुर्तगाली
(ख) ग्रीक
(ग) संस्कन​

Answers

Answered by souravkumarmazumdar
1

Answer:

समाजशास्त्र शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम सर्वनाम किसने किया

1

Answered by chamilmajumder
1

Answer:

1. समाजशास्त्र शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम सर्वनाम किसने किया?

(ग) अगस्त कॉम्ट

2. समाजशास्त्र के जनक कौन है?

(ख) अगस्त कॉम्ट

3. समाजशास्त्र की व्युत्पत्ति किन भाषाओं से हुई है ?

(घ) इनमें से कोई नहीं

समाजशास्त्र को अस्तित्व में लाने का श्रेय फ्रांस के विद्वान आगस्त कोंत को जाता है। जिन्होंने 1838 में इस नए विज्ञान को समाजशास्त्र नाम दिया ।

4. अगस्त काम्ट ने 'सोशियोलॉजी' शब्द का प्रयोग किस वर्ष किया?

(क) 1798

Explanation:

  1. इस प्रकार समाजशास्त्र का शाब्दिक अर्थ समाज का शास्त्र (अध्ययन) या समाज का विज्ञान है। 4 समाजशास्त्र शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग लगभग 1938 में फ्राँस के महान दार्शनिक 'ऑगस्त कॉम्ट' (August comte) ने किया था। मैक्स मूलर द्वारा भारतीय ग्रंथों का जर्मन भाषा में अनुवाद। 1901 से 1950- विश्वविद्यालय में विषय के रूप में अध्ययन। 1914 में मुंबई विश्वविद्यालय में प्रथम बार समाजशास्त्र विभाग की स्थापना की गई। 1917 में कोलकाता तथा 1921 में लखनऊ में समाजशास्त्र विभाग स्थापित हुए।
  2. समाजशास्त्र के जनक ऑगस्त कॉम्त का पूरा नाम था इज़िदोर मारी ऑगस्त फ़्रांस्वा हाविए कॉम्त. उनका जन्म दक्षिण पश्चिम फ़्रांस के मॉन्टपैलिए नगर में 1798 में हुआ था. समाजशास्त्र लोगों, समुदायों और समाजों के जीवन का अध्ययन है. ऑगस्ट कोम्टे को समाजशास्त्र का जनक कहा जाता हैं। समाजशास्त्र के जनक ऑगस्त कॉम्त का पूरा नाम था इज़िदोर मारी ऑगस्त फ़्रांस्वा हाविए कॉम्त. इसके द्वारा समाज या सामाजिक जीवन का अध्ययन किया जाता है। इस नवीन विज्ञान को जन्म देने का श्रेय फ्रांस के प्रसिद्ध विद्वान ऑगस्त कॉम्ट (Auguste Comte) को है। आपने ही सर्वप्रथम सन् 1838 में इस नवीन शास्त्र को 'समाजशास्त्र' (Sociology) नाम दिया। इसी कारण आपको 'समाजशास्त्र का जनक ।
  3. समाजशास्त्र को इस प्रकार दो भाग में बाँटकर देखा जा सकता है जिसमें सामाजिक घटना का एक स्थायी स्वरूप होता है और उसका एक गतिशील स्वरूप होता है | समाजिक क्रियाओं के इन दो स्वरूपों अर्थात् स्थायी (Static) और गतिशील (Dynamic) दोनों प्राकृतिक नियमों द्वारा परिचालित होते हैं | समाज का स्थायी स्वरूप समाज की व्यवस्था से जुड़ा .
  4. आगस्त काॅम्ट ने ही सर्वप्रथम समाजशास्त्र एवं सामाजिक विचारों के क्षेत्र का निर्धारण किया, सामाजिक विचारों के ज्ञान का अन्य शाखाओं के साथ संबंध बतलाया तथा समाज के पुनसंगठन के लिए उपयुक्त पृष्ठभूमि तैयार की। इसके साथ ही विज्ञानों के वर्गीकरण का नवीन सिद्धांत स्थापित किया एवं उनके पारस्परिक संबंधों पर प्रकाश डाला।
  5. आगस्त काॅम्ट ने ही सर्वप्रथम समाजशास्त्र एवं सामाजिक विचारों के क्षेत्र का निर्धारण किया, सामाजिक विचारों के ज्ञान का अन्य शाखाओं के साथ संबंध बतलाया तथा समाज के पुनसंगठन के लिए उपयुक्त पृष्ठभूमि तैयार की। इसके साथ ही विज्ञानों के वर्गीकरण का नवीन सिद्धांत स्थापित किया एवं उनके पारस्परिक संबंधों पर प्रकाश डाला।

Similar questions