1. शांति की परिभाषा क्या हो सकती है? अपने शब्दों में बताइए।
Answers
Answer:
मन जब स्थिर हो जाता है तो उस अवस्था को कहते हैं शांति। मन की चचलता जब तक है तब तक मन अशांत रहता है। शांति पाने का उपाय क्या है? इसमें हर वस्तु-चाहे बड़ी हो या छोटी, सबमें एक ही सत्ता का अभिप्रकाश है। जैसे एक सोना है, जिससे तरह-तरह के जेवर बनते हैं। यह एक महिला के लिए चूड़ी, हार या अंगूठी है, किंतु एक सुनार के पास जाओ तो वह तोल के देखेगा कि सोना कितना है, क्योंकि उसके लिए वह केवल सोना है। उसी तरह दृष्टि छोटी होने से, नजर छोटी होने से वस्तु भेद होगा।
Explanation:
Answer:
शांति का केवलअर्थ नहीं कि मुख से चुप रहें । अपित मन को नियंत्रित कर उसे बुराई के रास्ते पर चलने से रोकना ही वास्तविक ' शांति ' है । इसीलिए जहाँ शांति है , वहाँ सुख है , जहाँ सुख है वही स्वर्ग है , जहाँ स्वर्ग है वही दुनिया का श्रेष्ठ स्थान है । युद्ध , दुख , लालच और सभी पीड़ाओं को मिटाने का एक मात्र साधन है- ' शांति ' । धन - दौलत से भौतिक संपदा खरीद सकते हैं , किंतु शांति नहीं