Social Sciences, asked by banti1361996, 1 year ago

1.त्रिवेणी नहर में किस नदी से पानी आता
(a) सोन
(c) गंडक
(b) कोसी
(d) मयूराक्षी​

Answers

Answered by bhatiamona
0

सही जवाब है...  

(C) गंडक नदी

Explanation:

त्रिवेणी नहर का पानी गंडक नदी से आता है। त्रिवेणी नहर बिहार राज्य के उत्तरी पश्चिमी क्षेत्र में चंपारण जिले में सिंचाई करने के लिए बनाई गई एक नहर है। इस नहर को गंडक नदी के बाईं तरफ के तट से निकाला गया है। यह नहर गंडक नदी से निकलकर दक्षिण-पूर्व दिशा में लगभग 100 किलोमीटर तक गई है। इस नहर का आरंभ 1909 में किया गया था। इस नहर के आसपास का क्षेत्र पहले सूखाग्रस्त क्षेत्र होता था, लेकिन इस नहर के विकास के साथ ही अब वहां अलग-अलग फसलों की खेती होती है, जिनमें गेहूं, धान, गन्ना आदि की खेती प्रमुख है।

Similar questions