1. ट्रक, बसों की अपेक्षा अधिक प्रसार करते हैं। सिद्ध कीजिए।
2.10 किग्रा जल के ताप में 30°C वृद्धि करने के लिए कितनी ऊष्मा की आवश्यकता होगी?
Answers
Answered by
4
Answer:
ट्रक बसों की अपेक्षा अधिक प्रचार करते हैं सिद्ध कीजिए
Answered by
0
1.
ट्रक, बसों की अपेक्षा अधिक प्रसार करते हैं। यह निम्न प्रकार से सिद्ध किया गया है।
- बस कितनी भी बड़ी हो , उसमें केवल चार पहिए ही होते है जबकि ट्रक में सोलह से बीस तक पहिए भी हो सकते है। बस छोटी भी होती है तथा बड़ी भी। छोटी बस को मिनी बस कहते है। लक्सरी बस आकार में बड़ी होती है फिर भी ट्रक से छोटी ही होती है।
- ट्रक का प्रयोग मुख्यत: सामान लाने व ले जाने के लिए किया जाता है इसलिए ट्रक का आकार बस के आकार से बहुत बड़ा होता है अतः ट्रक का प्रसार भी बस के प्रसार से अधिक होता है।
- कभी कभी हम देखते है कि बड़े बड़े टैंकर वगेरह ट्रक ने लादकर के जाए जाते है। ट्रक का आकार बड़ा होगा तो
ही ये सामान ट्रक में जा पाएंगे।
2
10 किग्रा जल के ताप में 30°C वृद्धि करने के लिए कितनी ऊष्मा की आवश्यकता होगी जब विशिष्ट ऊष्मा 750 जूल/ किलोग्राम है ।
दिया गया है
हमें जल का द्रव्यमान दिया गया है जो 10 किलोग्राम है अर्थात m = 10 kg
ताप में वृद्धि दी गई है 30°c इसलिए ∆t = 30°c
जल की ऊष्मा 1 जूल / किलोग्राम होती है अतः , S = 1 जूल / किलोग्राम
ज्ञात करना है :
ऊष्मा कितनी है ?
Q = ?
Q = m x ∆t x S
= 10 x 30 x 1
= 300 जूल
अतः 10 किलोग्राम जल के ताप में वृद्धि के लिए
300 जूल ऊष्मा की आवश्यकता होगी।
सबंधित प्रश्न
https://brainly.in/question/18909043
https://brainly.in/question/40595724
Similar questions