1) दिए गए शब्दों की संधि कीजिए-
I) अच् + अंत =
II) सत् + इच्छा =
III) सम् + चार =
IV) स्व + छंद =
V) दिक् + दर्शन =
2) दिए गए शब्दों का संधि-विच्छेद कीजिए-
I) प्रणाम =
II) संथाल =
III) उद्घाटन =
IV) सन्मति =
V) उच्छवास =
Answers
Answered by
1
1) दिए गए शब्दों की संधि कीजिए-
I) अच् + अंत = अजंत
II) सत् + इच्छा = सदिच्छा
III)सम् + सार = संसार
IV) स्व + छंद = स्वछंद
V) दिक् + दर्शन = दिग्दर्शन
2) दिए गए शब्दों का संधि-विच्छेद कीजिए-
I) प्रणाम = प्र + नाम
II) संथाल = सम् + थाल
III) उद्घाटन = उत् + घाटन
IV) 'सम्मति = सम्+मति
V) उच्छवास = उत् + श्वास
व्याख्या :
संधि विच्छेद
जब दो शब्द मिलते हैं तो पहले शब्द की अंतिम ध्वनि और दूसरे शब्द की पहली ध्वनि आपस में मिलकर जो परिवर्तन लाती हैं उसे संधि कहते हैं। दूसरें शब्दों में संधि किये गये शब्दों को अलग-अलग करके पहले की तरह करना ही संधि विच्छेद कहलाता है।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/8884486
बाल्यावस्था का संधि-विच्छेद
Similar questions