Hindi, asked by refreman, 9 months ago

1. दो मित्र समीर और राघव आधी छुट्टी(लंच)के समय स्कूल की कैंटीन में जाते हैं। समीर तो घर से नाशता लाया है, परंतु राघव कुछ खरीदकर खाना चाहता है। समीर और राघव के बीच हुई बातचीत पर चित्र सहित संवाद लिखिए- (Dialogwriting)

Answers

Answered by kumarsharmalalit67
5

Answer:

समीर राघव से : चलो मित्र आधी छुट्टी का समय हो गया है हम जाकर कैंटीन में खाना खाते हैं ।

राघव समीर से : हां मित्र मुझे बहुत भूख लग रही है चलो जाकर खाना खाते हैं ।

समीर राघव से: अरे मित्र यह क्या तुम अपना खाने नहीं लाए।

राघव समीर से : नहीं मित्र मैं आज कुछ खरीद कर खाना चाहता हूं ।

समीर राघव से: अच्छा मित्र तो तुम खरीद कर भी खा लेना और अगर और खाने का मन करे तो मेरा भी खा लेना।

राघव समीर से:नहीं मित्र तुम अपना खाओ मैं अपना खाऊंगा मैं आज इतने पैसे लाया हूं कि मेरा पेट भर जाएगा।

समीर राघव से: अच्छा मित्र ठीक है तो तो अपना खा लो और मैं अपना खा लेता हूं।

Answered by vishnusah763
0

Explanation:

हनुमान जवान 45 घटिया आयत का प्रत्येक मित्राला 33 गोटा व्हाट आईएस थे

Similar questions