1 दो औपचारिक पत्र लिखिए।<br />(१) छात्रवृति प्रदान करने के लिए अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र लिखिए।<br />(२) अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को चरित्र प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र लिखिए।<br />2 दो अनौपचारिक पत्र लिखिए।<br />(१) कक्षा में प्रथम आने पर अपने मित्र को बधाई पत्र लिखिए।<br />(२) अपने चाचा जी को उपहार के लिए धन्यवाद पत्र लिखो।<br />NO RUDE ANSWER PLEASE OR ELSE IT WILL BE REPORTED AND FIRST AND CORRECT ANSWER WILL BE MARKED AS A BRAINLIST ANSWER
Answers
Answer:
(1)
सेवा में,
प्रधानाचार्य जी,
......................................
..........................।
मान्यवर,
सविनय निवेदन है कि मैं कक्षा ......... का छात्र हूँ । मेरे पूज्य पिता जी काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहे हैं । पेंशन की अल्प राशि में दवा उपचार ही मुश्किल से चल पा रहा है । रोटी पानी के लिए माता जी सिलाई कर लेती हैं । परिवार के पाँच प्राणियों में इसके सिवा आय का और कोई साधन नहीं है । हम तीन बहन भाई पढ़ने वाले हैं।
कमर तोड़ महँगाई और अध्ययन की ओर रुचि ने आपसे निवेदन करने के लिए बाध्य कर दिया है।
मैं अब तक सभी कक्षाओं में प्रथम आता रहा हूँ । खेल एवं निबन्ध प्रतियोगिताओं में भी कई पुरूष्कार ले चुका हूँ । अत: आप से करबद्ध प्रार्थना है कि मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए मुझे छात्रवृत्ति प्रदान कर कृतार्थ करें । आप की कृपादृष्टि मुझे इस दिशा में साहस प्रदान करेगी ।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
...................
कक्षा-......
(2)
सेवा में
प्रशानाचार्य महोदय
..................................
..............
विषय: चरित्र प्रमाण—पत्र की प्राप्ति हेतु
श्रीमान जी
सविनय प्रार्थना है कि मैंने इस वर्ष विद्यालय से दशम कक्षा उत्तीर्ण की है। पिताजी के सथानांतरण के कारण मुझे ग्यारहवीं कक्षा मे में मुंबई में प्रवेश लेना पड़ेगा। इस कार्य के लिए मुझे चरित्र प्रमाण—पत्र की आवशयकता हैं आपसे निवेदन है कि मुझे एक चरित्र प्रमाण—पत्र बनाकर दें जिसमें मेरी शैक्षणि याग्यताओं के अतिरिक्त खेल संबंधी उपलब्धियो का भी उल्लेख हो।
धन्यवाद!
आपका आज्ञाकारी शिष्य
............
कक्षा-........
वर्ष ........
दिनांक: ...........
Hi I am jenaprabhakar04 id... pragnya... remember???
this is my second id... plz follow here...