Hindi, asked by navaratansoni500, 2 months ago

1. दूर देश के लोग सूरत गए क्योंकि
(a) यह पश्चिम एशिया का प्रवेश द्वार था (b) यह एक खूबसूरत जगह थी (c) यह तीर्थस्थल था (d) उपरोक्त में से कोई
नहीं​

Answers

Answered by shishir303
2

सही उत्तर है...

➲  (a) यह पश्चिम एशिया का प्रवेश द्वार था

✎... सूरत नगर में दूर के प्रदेशों से लोग आते थे, क्योंकि सूरत अरब सागर के तट पर स्थित एक प्रमुख बंदरगाह था। सूरत से पश्चिम एशिया के देशों से व्यापार होता था, इससे यह पश्चिम एशिया के लिए प्रवेश द्वार था। सूरत से ही मक्का के लिए प्रस्थान किया जाता था और बहुत से हज यात्री यहां से रवाना होते थे। उस समय सूरत शिल्प उद्योग का प्रमुख केंद्र था और एक प्रमुख व्यापारिक क्रेंद्र था, जहां से कई थोक एवं फुटकर व्यापार होते थे।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by RvChaudharY50
12

प्रश्न :- देश के लोग सूरत गए क्योंकि :-

(a) यह पश्चिम एशिया का प्रवेश द्वार था l

(b) यह एक खूबसूरत जगह थी l

(c) यह तीर्थस्थल था l

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं l

उतर :- (a) यह पश्चिम एशिया का प्रवेश द्वार था l

सूरत, मुग़लकाल अहमदाबाद के साथ साथ, गुजरात में पश्चिमी व्यापार का वाणिज्य केंद्र बन गया । सूरत ओरमुज़ की खाड़ी से होकर पश्चिमी एशिया के साथ व्यापार करने के लिए मुख्य द्वार था। सूरत को मक्का का प्रस्थान द्वार भी कहा जाता था, क्योंकि बहुत से हज़यात्री, जहाज़ से यहीं से रवाना होते थे।

सूरत एक सर्वदेशीय नगर था, जहां सभी जातियों और धर्मों के लोग रहते थे। सत्रहवीं शताब्दी में वहाँ पुर्तगालियों, डचों और अँग्रेज़ों के कारखाने एवं मालगोदाम थे। अंग्रेज इतिहासकार ओविंगटन ने 1689 में सूरत बंदरगाह का वर्णन करते हुए लिखा है कि किसी भी एक वक्‍त पर भिन्न भिन्न देशों के औसतन एक सौ जहाज़ इस बंदरगाह पर लंगर डाले खड़े देखे जा सकते थे।

यह भी देखें :-

आफत का विलोम शब्द क्या होता है

https://brainly.in/question/37401622

रेखांकित संज्ञा का प्रकार लिखिए ।

(1) बंदर उछल रहा है।

(2) ताजमहल बहुत सुंदर है ।

(3) भगवान बुद्ध अहिंसा के पुजारी थे ।

https://brainly.in/question/37412129

Similar questions
Physics, 1 month ago