Hindi, asked by sneha569712, 7 months ago

1. ‘दीवानों की हस्ती’ कववता के आधार पर दीवानों की ववशेषताएँ लिखिए|

2. ‘ध्वनन’ कववता में ननद्रित कलियाँ ककन्हें कहा गया है और क्यों?

3. बदिूने ज़मीींदार को चूड़ियों का जोिा क्यों नहीीं द्रदया?

4. ईमानदारी और सच्चाई की कै सी दशा हो रही है?chapter kya nirash hua Jay.?
ans me this question plz

class 8 ​

Answers

Answered by ananyag613
4

Answer:

इस कविता में कवि ने अपने प्रेम से भरे हृदय को दर्शाया है क्योंकि कवि का स्वभाव बहुत ही प्रेमपूर्ण है। सभी संसार के व्यक्तियों से वह प्रेम करता है और खुशियाँ बाँटता है यही सब इस कविता में दर्शाया है। वो अपने जीवन को अपने ढंग से जीते हैं, मस्त-मौला है चारों ओर प्रेम बाँटने का सन्देश देते हैं। इस कविता के द्वारा एक सीख देते है की हमें सबके साथ प्रेमपूर्ण व्यवहार करना चाहिए। वे खुशियों का संचार करते हैं, जहाँ भी जाते हैं खुशियाँ बिखेरते हैं और जीवन में असफल हो जाने पर हार जाने पर भी किसी को दोष नहीं देते । इस कविता में सन्देश देते हैं कि हमें अपनी सफलता और असफलता का श्रेय स्वयं को ही देना चाहिए क्योंकि अगर हम असफल होते है तो उसमें भी कहीं न कहीं दोष हमारा ही होता है किसी और का नहीं और सफल होते है तो भी श्रेय हमारा ही होता है क्योंकि महेनत हमने की होती है। और स्वंय असफल होने पर किसी अन्य को दोषी नहीं मानते है। वे जब जीवन में कभी हार जाते हैं, असफल हो जाते है इस सब का दोष किसी और को नहीं देते । यह इंसानियत की बहुत ही बड़ी बात है जोकि कवि में देखी जाती है।

plzzz mark me as brainliest

Similar questions