Science, asked by bhavinkumar91, 3 months ago


1. Three-fourths of earth is covered with water, and earth is also
called the blue planet then why we need to conserve water?
पृथ्वी का तीन-चौथाई हिस्सा पानी से ढका है, और पृथ्वी को नीला ग्रह भी कहा जाता है,
फिर हमें पानी के संरक्षण की आवश्यकता क्यों है?
Nashante RANI​

Answers

Answered by vanshsaini2233
1

Answer:

More than 71% of the earth is covered with water. Hence, its is known as the 'blue planet'.

Explanation:

डेस्क. 70 फीसदी से ज्यादा पानी से भरी पृथ्वी को नीला ग्रह भी कहा जाता है। पृथ्वी सौरमंडल का एकमात्र ज्ञात ग्रह है जहां जीवन उपस्थित है। यह सौर मंडल में सबसे घना और चार स्थलीय ग्रहों में सबसे बड़ा ग्रह है।

पृथ्वी और सूरज साथ-साथ ही बने थे। यानी हमारी पृथ्वी शुरुआत में रक्त-तप्त नहीं बल्कि श्वेत-तप्त और पिघली हुई अवस्था में थी। उसके बाद यह ठण्डी होने लगी। वैज्ञानिकों के मुताबिक बीते 4.5 अरब साल से धरती लगातार बदल रही है।सौरमंडल में उसकी जगह बदल रही है। धरती के भीतर भी विशाल भूखंड एक दूसरे से जुड़ और अलग हो रहे हैं। माना जाता है कि आज धरती के सभी 7 महाद्वीप कभी आपस में जुडे़ हुए थे।

Similar questions