Hindi, asked by adithyan117, 1 year ago

1. उपसर्ग और मूल शब्द को जोड़कर नए शब्द
बनाइएः

कम + ज़ोर,
बद + मिज़ाज,
खुश + हाल,
बा +इज्ज़त
ना + समझ,
बे + आबरू,
ब + दस्तूर,
हम+ सफ़र
कम + अकल,
सर + पंच।​

Answers

Answered by Anonymous
17

उपसर्ग

  • वैसे शब्दांश जो किसी शब्द के पहले लगकर उसके अर्थ में परिवर्तन करते हैं, उन्हें उपसर्ग कहते हैं।
  • जैसे कि, परिश्रम में परि उपसर्ग है और श्रम मूल शब्द है।
  • परिहार में परि उपसर्ग है और हार मूल शब्द।
  • अस्थिर में अ उपसर्ग है और स्थिर मूल शब्द।
  • सम्मान में सम् उपसर्ग है और मान मूल शब्द।

इसलिए , अब दिए गए प्रश्नों में देखते हैं।

प्रश्न - उपसर्ग और मूल शब्द को जोड़कर नए शब्द

बनाइएः

  • कम + ज़ोर = कमजोर
  • बद + मिज़ाज = बद माइजा
  • खुश + हाल = खुशहाल
  • बा +इज्ज़त = बाइज्जत
  • ना + समझ = नासमझ
  • बे + आबरू = बेआबरू
  • ब + दस्तूर = बदस्तूर
  • हम+ सफ़र = हमसफ़र
  • कम + अकल = कमअकल
  • सर + पंच = सरपंच
Similar questions