Hindi, asked by Parmi251984, 10 months ago

1. वाच्य किसे कहते हैं?
2. भाववाच्य की परिभाषा लिखें।
Class 7 afs. hindu grammar
Guys please give answer fast
and please follow me because I am new in Brainly and answer me fast​

Answers

Answered by sandhunimmi
1

Answer:

क्रिया के उस परिवर्तन को वाच्य कहते हैं, जिसके द्वारा इस बात का बोध होता है कि वाक्य के अन्तर्गत कर्ता, कर्म या भाव में से किसकी प्रधानता है। दूसरे शब्दों में- क्रिया के जिस रूपान्तर से यह ज्ञात हो कि वाक्य में प्रयुक्त क्रिया का प्रधान विषय कर्ता, कर्म अथवा भाव है, उसे वाच्य कहते हैं।

क्रिया के उस रूपान्तर को भाववाच्य कहते हैं, जिससे वाक्य में क्रिया अथवा भाव की प्रधानता का बोध हो। दूसरे शब्दों में- क्रिया के जिस रूप में न तो कर्ता की प्रधानता हो न कर्म की, बल्कि क्रिया का भाव ही प्रधान हो, वहाँ भाववाच्य होता है।

Answered by sumersingh34622
0

क्रिया के जिस रूप से यह ज्ञात हो कि वाक्य में प्रयुक्त क्रिया का प्रधान विषय कर्ता, कर्म अथवा भाव है, उसे वाच्य कहते हैं।

भाववाच्य :-क्रिया के जिस रुप में क्रिया का भाव ही प्रधान हो, वहां भावाच्य होता है।

उदाहरण:- अब चला जाए।

मुझसे रहा नही जाता।

Similar questions