Hindi, asked by nishaasur, 1 year ago

1. युधाजित कौन थे? वे अयोध्या क्यों आए थे?​

Answers

Answered by shishir303
10

युधाजित भरत के मामा थे।

भरत इक्ष्वाकु वंश के राजा दशरथ के चार पुत्रों राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न में से दूसरे पुत्र थे।

‘भरत’ की माता का ‘कैकेयी’ था जो कि राजा दशरथ की तीन रानियों में से एक थीं।

‘कैकेयी’ के ही भाई का नाम ‘युधाजित’ था। ‘कैकेयी’ भारत के उत्तर-पश्चिम में बसा एक राज्य था, कैकेयी वहां की राजकन्या और युधाजित वहां के राजकुमार थे।

युधाजित भरत को उनकी ननिहाल ‘कैकेय’ ले जाने के लिये अयोध्या आये थे।

‘कैकेय’ राज्य भरत की ननिहाल थी।

Similar questions