Hindi, asked by mamata77, 6 months ago

1. "यह कठिन समय नहीं है?" यह बताने के लिए कविता में कौन-कौन से
तर्क प्रस्तुत किए गए है। स्पष्ट कीजिए।

For class 8th​

Answers

Answered by vk392516
2

I can't understand your question

Answered by singhsamriddhi715
9

Answer:

"यह कठिन समय नहीं है? " यह बताने के लिये कविता में निम्न तर्क प्रस्तुत किये गए है l

1. चिड़िया तिनका चोंच में दबाये उरने को तैयार है क्यूंकि वह नीर का निर्माण करना चाहती है l

2.पेर से गिरती हुई पत्ति को थामने हेतु एक हाथ है जो उसे सहारा दे रहा हैl

3. एक रेलगारी अभी भी गंतत्व अर्थार्त पहुंचने वाले स्थान पर जाती हैl

4. अभी भी घर में कोई किसी की प्रतीक्षा कर रहा हैl

5. अभी नानी की कहानी का महत्वपूर्ण अंतिम हिशा बाकि है l

6. अभी एक बस अंतरिक्ष के पार की दुनिया में जाने वालो में से बचे हुए लोगो की खबर लेकर आएगी l

इन सब तर्को से कवित्री यही कहना चाहती है की अभी कठिन समय नहीं है सभी कार्य हो रहे है, इसलिए अपने अभीष्ट मार्ग पर बढ़ने हेतु समय का विचार मत करो आगे बढ़ो और सफलता प्राप्त करोl

I hope this is helpful for you!

I hope this is helpful for you!So, please mark me as brainlist!❤️

Similar questions