Hindi, asked by chavalinarayan, 1 year ago

10-11 lines about tessy thomas in hindi

Answers

Answered by harsh05572
8

Answer:

_________________________________________

Ten Lines on Tessy Thomas:-

_________________________________________

1. वह एक भारतीय वैज्ञानिक है।

2. उनकी शिक्षा सरकारी भारतीय कॉलेज के साथ बी-टेक थी।

3. उनका जन्म अप्रैल 1963 को हुआ था।

5. वह एक मिसाइल परियोजना का नेतृत्व करने वाली पहली महिला वैज्ञानिक है।

6.विश्व ने डॉ. टेस्सी थॉमस को तब पहचाना ही नहीं इनका लोहा भी माना जब इन्होने 19 अप्रैल 2012 को देश की सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण और महत्वाकांक्षी मिसाइल परियोजना में अग्नि-5 की प्रोजेक्ट डायरेक्टर के रूप में अग्नि-5 की स्ट्राइक रेंज 5,000 किलोमीटर की मिसाइल का सफल परीक्षण कर दिखाया था ।

7.TessThomas4डॉ. टेस्सी थॉमस का जन्म अप्रेल – 1964 में केरल के एक कैथोलिक परिवार में हुआ , इनका नाम शांति की दूत नोबेल पुरुस्कार विजेता मदर टेरेसा के नाम पर रखा गया।

8.टेस्सी थॉमस ने त्रिचुर इन्जीनरिंग कॉलेज – कालीकट ( केरल ) से बी। टेक। किया

9.DRDO – में कदम रखा और इस क्षेत्र में पुरुषो के प्रभुत्व को भी तोडा।

10.एक महिला वैज्ञानिक होने के नाते किसी भी प्रकार की विशेष छुट या सुविधा का वे हर समय विरोध करती है।

_________________________________________

Similar questions