Hindi, asked by vartikavarma, 11 months ago

10) आज वास्तविक धन कौन-कौन से गुण में है? क्यों?​

Answers

Answered by riyaz6595
8

Answer:

विनम्रता, मिठी वाणी, साफ निyyat, दुसरो के प्रति आदर, अchhi सोच,

Answered by bhatiamona
2

आज वास्तविक धन अनेक गुणों में है।

आज वास्तविक धन चरित्रवान होने में है व्यक्ति का चरित्र यदि मजबूत होगा तो उसका आचरण भी सदाचरण होगा और सदाचरण वाले व्यक्ति ही देश के सच्चे नागरिक बन सकते हैं। वास्तविक धन विनम्रता में भी है, ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा, दयालुता, अहिंसा और संतोष यह सब गुण ही वास्तविक धन हैं।

यह सब गुण मानव के वास्तविक धन हैं। यह गुण ऐसा धन हैं जो जितना अधिक खर्च करेंगे अपना ही बढ़ता जाएगा। ये गुण ऐसा धन है जिन्हें हमसे कोई छीन नहीं सकता। ये गुण ऐसा धन हैं, हमारे स्वयं के प्रयासों से ही उत्पन्न होते हैं। जिन्हें हमें किसी से प्राप्त करने की जरूरत नहीं होती। इसलिए आज के समय में

उच्च चरित्र, ईमानदारी, विनम्रता, दयावान, कर्तव्यनिष्ठ और संतोषी होना ये सब गुण ही वास्तविक धन हैं।

Similar questions