Hindi, asked by Priyanshumehra, 1 year ago

10 amazing facts of world in hindi

Answers

Answered by Sandy260
7
1. मगरमच्छ जब भोजन करता है तभी वह आंसू बहता है

2.चीता दौड़ने में सभी जानवरो से तेज़ है वह 96 कलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ता है

3.समुद्री धोड़े की आंखे ऐसी होती है की यह एक ही समय में २ दिशायो में अपनी दृष्टि केंद्रित कर सकता है

4.व्हेल मछली सबसे बढ़ी मछली होती है यह 18 मीटर लंबी होती है

5.लगभग 600 समुद्री जीव ऐसे है जो अपने शरीर से प्रकाश पैदा करते है .

6.लगभग सभी प्राणियों के शरीर में एक ही Heart होता है . पर कटर फिश ऐसी मछली है जिसके शरीर में 3 heart होते है

7.कंगारू 10 फुट की उचाई तक कूद सकता है

8.सोते समय डॉल्फिन की एक आंख खुली रहती है

9.यदि गोल्डफिश को लंबे समय तक अँधेरे कमरे में रख दिया जाये तो उसका रंग सफ़ेद हो जाता है

10.केचुए अपने वजन से १० गुना वजन खीच सकता है

Priyanshumehra: Thanks for this
Sandy260: Your welcome
Answered by Shreya2002
1
पहली बार चीनी भारत में ही बनाई गई थी.

Copy और Paste की खोज Larry Tesler ने की थी.

हाॅकी भारत का राष्ट्रीय खेल नही हैं.

लंदर में 72 अरबपति रहते हैं, जो किसी भी शहर से सबसे ज्यादा हैं.

भारत में सिर्फ 3% लोग ही Income Tax भरते हैं.

Guinness Book of World Records में दर्ज नामों में भारतीयों की संख्या तीसरे नंबर पर हैं.

सपने में देखने वाले हर चेहरे से हम एक बार जरूर मिले होते हैं.

माइक्रोवेव में पकाई गई पहली चीज पोपकार्न थी.

तेंदुआ रात के अंधेरे में भी अच्छी तरह देख सकता हैं.



8 अगस्त तक हम साल 2016 के सभी प्राकृतिक संसाधन प्रयोग कर चुके हैं.

Shreya2002: Pls mark as brainlist ans
Similar questions
Science, 8 months ago