Hindi, asked by manthangupta2008, 11 months ago

10.छोटा सा है मटकुदास, कपड़े पहने 150​

Answers

Answered by jayathakur3939
9

छोटे से हैं मटकूदास,

कपड़े पहने एक सौ पचास

उत्तर :- यह एक पहेली है और इसका जवाब है " प्याज  "

पहेली की परिभाषा :- किसी व्यक्ति की बुद्धि या समझ की परीक्षा लेने वाले एक प्रकार के प्रश्न, वाक्य अथवा वर्णन को पहेली कहते हैं जिसमें किसी वस्तु का लक्षण या गुण घुमा फिराकर भ्रामक रूप में प्रस्तुत किया गया हो और उसे बूझने अथवा उस विशेष वस्तु का नाम बताने का प्रस्ताव किया गया हो।

इसे 'बुझौवल' भी कहा जाता है। पहेली व्यक्ति के चतुरता को चुनौती देने वाले प्रश्न होते है। जिस तरह से गणित के महत्व को नकारा नहीं जा सकता, उसी तरह से पहेलियों को भी नज़रअन्दाज नहीं किया जा सकता। पहेलियां आदि काल से व्यक्तित्व का हिस्सा रहीं हैं और रहेंगी। वे न केवल मनोरंजन करती हैं पर दिमाग को चुस्त एवं तरो-ताजा भी रखती हैं |

Answered by manan789hjammu
6

इसका सही answer है प्याज़

Similar questions