French, asked by prashantjha24, 1 year ago

10 funny jokes in Hindi with animation​

Answers

Answered by chetanasoni
15

☺️टीचर: बिजली कहां से आती है?

टीटू : सर, मामाजी के यहां से।

टीचर: वो कैसे?

टीटू : जब भी बिजली जाती है पापा कहते हैं,

सालों ने फिर बिजली काट दी।

☺️टीचर: तुम पढ़ने में ध्यान क्यों नहीं देते हो ?

टीटू: क्योंकि पढ़ाई सिर्फ दो वजह से की जाती है।

पहला कारण है डर और दूसरा कारण शौक

बिना वजह के शौक हम पालते नहीं और

डरते तो हम किसी के बाप से नहीं

☺️सरदार- स्टेशन जाने का कितना लोगे??

रिक्शावाला- 50

सरदार- 20 ले लो..

रिक्शावाला- 20 में कौन ले के जाएगा??

.

सरदार- तुम पीछे बैठो हम लेके जाएगा!!!

☺️बीवी पति से:

तुम ठीक से रहोगे तो बीजेपी के चुनाव चिन्ह से स्वागत करुँगी..!

ज्यादा समझदारी दिखाई तो

फिर कांग्रेस के चुनाव चिन्ह से…!

उसके बाद भी अकड़ोगे तो फिर…..

‘आप’ का चुनाव चिन्ह दरवाजे के पीछे रखा है…ध्यान रहे…!

☺️अंग्रेजी बोलने का भूत जब दिमाग पर

चढ़ता है तो कुछ इस प्रकार का माहौल बन जाता है..

टीचर – कल तुम कोचिंग नहीं आये कहाँ थे.?

स्टुडेंट – वो कल हमारे यहां मंदिर में

ब्युटीफुल ट्रेजडी था ना, इसलिए नहीं आ पाया।

टीचर – ब्युटीफुल ट्रेजडी से मतलब ?

स्टुडेंट – मतलब सुन्दर काण्ड था।

टीचर अभी भी सदमें है…

Attachments:
Similar questions