Hindi, asked by ckjha2955, 3 days ago

10. ग्रीष्मावकाश के दौरान (तीन दिन के लिए) ट्रैकिंग अभियान पर जाने के लिए छठी कक्षा के विद्यार्थियों को सूचित करते हुए प्रधानाचार्या की ओर से एक सूचना लिखिए- सूचना school ka name ‐ d.a.v public school ​

Answers

Answered by nagarjunabarik71
8

Answer:विशेष सूचना

हमारा विद्यालय राधा पब्लिक स्कूल इस वर्ष के ग्रीष्म अवकाश काल के दौरान एक ट्रेकिंग अभियान का आयोजन कर रहा है। इस अभियान  मैं यूं तो विद्यालय के सभी छात्र हिस्सा ले सकते हैं परंतु इसमें छठी कक्षा के सभी विभागों के विद्यार्थियों को भाग लेने के लिए यह सूचना लिखी जा रही है।  

इस अभियान का उद्देश्य छात्रों को पहाड़ी जीवन शैली और वहां के तौर तरीकों से अवगत कराना है। कक्षा छठी के सभी छात्रों यह अपील की जाती है कि इच्छुक छात्र अपने नाम अपनी हिंदी की अध्यापिका श्रीमती गीता चौधरी के पास दर्ज कराएं।

धन्यवाद।

Similar questions