Biology, asked by sr1073152, 11 months ago

10. (क) श्वसन तथा दहन में कोई चार अन्तर बताइए।​

Answers

Answered by narenderjangra1985
23

Explanation:

श्वसन और दहन में अंतर-

श्वसन-

यह एक जैविक क्रिया है जो सजीव कोशिकाओं में होती है ।

यह कई चरणों में संपन्न होने वाली एंजाइमों द्वारा नियंत्रित होने वाली जटिल प्रक्रिया है । इसमे ऊर्जा कई चरणों में मुक्त होती है। ऊर्जा का अधिकांश भाग ATP के रूप में संचित होता है।

स्वसन शरीर के सामान्य ताप 25 डिग्री से 40 डिग्री पर हो सकता है।

दहन -

यह एक जैविक क्रिया नहीं है । यह सजीव कोशिकाओं में नहीं होती है ।

यह एक साधारण रासायनिक प्रक्रिया है । इसमे ऊर्जा तत्काल एक ही चरण में विमुक्त होती है ।

ऊर्जा का अधिकांश भाग प्रकाश के रूप में मुक्त होता है ।दहन अति उच्च ताप पर होता है।

Similar questions