Hindi, asked by monukumar93548, 5 months ago

10. कवि का घर किससे भरपूर था ?
(A) खुशी से
(C) सगे-संबंधियों से
(B) धन-दौलत
(D) दुःखों से​

Answers

Answered by bhatiamona
0

कवि का घर किससे भरपूर था ?

इसका सही जवाब है :

(A) खुशी से

व्याख्या :

कवि का घर खुशी से भरपूर था | यह प्रश्न घर की याद कविता से लिया गया है | यह कविता भवानी प्रसाद मिश्र द्वारा लिखी गई है | यह कविता इन्होंने भवानी प्रसाद मिश्र जी के जेल में प्रवास लिखी गई है | एक बाहर बहुत बारिश हो रही थी, तब कवि को बहुत याद आ रही थी | वह कविता के माध्यम से अपनी पीड़ा व्यक्त कर रही थी |

Similar questions