10 lines about Charminar in Hindi
Answers
1. चारमीनार भारत के तेलंगना राज्य की राजधानी हैदराबाद में स्थित एक ऐतिहासिक ईमारत है।
2. इसे सन् 1951 में मोहम्मद कुली कुतुबशाह ने बनवाया था।
3. इसका आकार वर्गाकार है और हर तरह से 20 मीटर लंबी है।
4. यह मुसी नदी के किनारे पर बनी हुई है।
5. इसे बनाने के लिए ग्रेनाईट, चूना पत्थर, मॉर्टार और चूर्णित संगमरमर का प्रयोग किया गया है।
6. इस इमारत को इस्लामिक वास्तुकला शैली में बनाया गया है और इसे बनाने के लिए पर्शियन आर्किटेक्ट भी बुलाए गए थे।
7. चारमीनार के बाई तरफ लाड बाजार और दक्षिण में मक्का मस्जिद है।
8. चारमीनार के बीचोंबीच एक छोटा फव्वारा भी लगा हुआ है और मीनार में एक वक्र भी है जिसमें 1889 में बनी एक घड़ी लगी हुई है।
9. चारमीनार की ऊँचाई लगभग 48.7 मीटर है।
10. इसे आर्किलोजिकल और आरकिटेक्चर ट्रेजर के द्वारा स्मारकों की सूची में शामिल किया गया है।
Answer:
1. चारमीनार भारत की एक विश्वप्रसिद्ध और ऐतिहासिक धरोहर है ।
2. यह इमारत हैदराबाद के तेलांगना में मुसी नदी के किनारे स्थित है ।
3. चार मीनार का अर्थ है चार मीनारों वाला ।
4. इसीलिए इसमें चार मीनारें हैं ।
5. करीब 450 वर्ष पहले 1591 में चारमीनार का निर्माण कराया गया ।
चारमीनार की ऊंचाई 49 मी है ।
6. इमारत के भीतर ही एक मस्जिद है ।
सुलतान मोहम्मद कुली कुतुब शाह से इसका निर्माण करवाया ।
7. चार मीनार संगमरमर , चूना पत्थर और ग्रेनाइट से बनी संरचना है ।
8. चार मीनार , ताजमहल की भाँती ही एक वर्गाकार संरचना है ।
9. इसकी दीवारों पर फूल - पत्तियों की खूबसूरत नक्काशी की गयी है ।
10. यह भारत आने वाले सैलानियों के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र है ।