Hindi, asked by rocky124, 1 year ago

10 lines about peakock in hindi

Answers

Answered by Abhishek111111111111
2
'मोर' भारत का राष्ट्रीय पक्षी है। यह एक बड़ा पक्षी है एवं इसके आकर्षक रंगीन पंख काफी लम्बे होते हैं। मोर के सर पर मुकुट जैसी खूबसूरत कलंगी होती है। इसकी लम्बी गर्दन पर सुन्दर नीला मखमली रंग होता है। यह भारत के सभी क्षेत्रों में पाया जाता है। 
Answered by jerri
2
नमस्कार

◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆मोर◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆

मोर एक खूबसूरत पक्षी है जो भारत के विभिन्न क्षेत्रों में पाया जाता है । मोर हमारा राष्ट्रीय पक्षी है। मोर एक हल्के हरे रंग का पक्षी होता है जिसकी खूबसूरत लंबी गर्दन होती है और इसके खूबसूरत लंबे पंख होते हैं।
मोर के सिर पर एक खूबसूरत मुकुट जैसी कलंगी होती है जो इसके खूबसूरती में चार चांद लगते हैं।

मोर उन कीड़े मकोड़े को खाता है जो नुकसानदायक होते हैं । मोर एक पुल्लिंग शब्द है और इसका स्त्रीलिंग मोरनी होता है।

मोर अपने मनमोहक नृत्य के लिये जाना जाता है। मोर का नृत्य बरसात के मौसम में देखा जा सकता है ।
मोर अपना नृत्य अपने समूह में करता है ,जब बरसात होती है तो सभी मोर अपना पंख फैला कर धीमी गति से नृत्य करते हैं जो किसी के मन को मोह लेता है ।

आशा आपकी सहायता हुई हो
#जेरी
Attachments:

Cutiepie93: great
jerri: :)
Similar questions