Hindi, asked by viswanand106, 1 year ago

10 lines about Rose in hindi

Answers

Answered by Rudraksha2506
2

Answer:

गुलाब का फूल बहुत ही सुंदर और सुंगधित फूल होता है जो झाड़ीदार और कांटेदार भी होता है। गुलाब को फूलों का राजा कहा जाता है । गुलाब के फूल की 100 से अधिक किस्में पायी जाती हैं। हर वर्ष 12 फ़रवरी को गुलाब दिवस मनाया जाता है। गुलाब का फूल सुन्दरता और अपनी कोमलता के लिए लोगों में सबसे अधिक प्रिय है। लोग घरों में सुन्दरता और महक के लिए गुलाब का पौधा लगाते हैं। गुलाब के बहुत सारे औषधीय गुण पाए जाते हैं गुलाब का फूल कई प्रकार की दवाओं में इस्तेमाल किया जाता है। पूरे भारत में गुलाब के पौधे पाए जाते हैं। गुलाब की पत्तियां दांतेदार होती है।

गुलाब कई रंगों में पाया जाता है जैसे गुलाबी , लाल , पीला, सफ़ेद आदि । गुलाब के पौधे को खिलने के लिए धूप और पानी की जरूरत पड़ती है। जब गुलाब के पौधे पर फूल लगने लगते हैं भौरे और तितलियां इसके चारों और मंडराने लगते हैं। गुलाब की सुन्दरता सभी को अपनी तरफ़ आकर्षित कर लेती है । इसके इलावा लोग अपने चाहने वालों को गुलाब का फूल देकर अपने प्रेम का इज़हार करते हैं ।

गुलाब को कई कार्यों में इस्तेमाल किया जाता है जैसे गुलाबजल बनाने में , इसकी पंखुड़ियों से गुलुकंद बनाया जाता है। गुलाब के फूल को लोग भगवान के चरणों में चढ़ाते हैं इसके इलावा गुलाब का फूल पंडित जवाहर लाल नेहरु को भी बहुत प्रिय था। वह इसे अपनी शेरवानी में लगाकर रखते थे। गुलाब का पूरी दुनिया में व्यापर भी किया जाता है।

Explanation:

I hope it is helpful for you........

Similar questions