Hindi, asked by sarthaksuri24, 10 months ago

10 lines on birds in hindi easy.

Answers

Answered by skvijay36
3

Answer:

Explanation:

पक्षी उड़ने वाले जीव हैं । ये आसमान में पंख फैलाकर उड़ते हैं तो आकर्षक दृश्य उपस्थित हो जाता है । प्रभात और सायंकाल में इनकी किलकारी से धरती गुंजित हो उठती है । इनके निवास से वन-प्रांतों की शोभा निखर उठती है । इनके आकर्षक रंगों से हर कोई मोहित हो जाता है ।

पक्षी हैं ही बड़े अजीब । कोई काला, कोई हरा तो कोई जामुनी । इनका हल्का शरीर इन्हें उड़ने में मदद करता है । इनके पंख हल्के तथा रंग-बिरंगे होते हैं । इनके दो पैर और दो आँखें होती हैं । पैरों की सहायता से ये धरती पर विचरण करते हैं । कुछ पक्षी आकाश में अत्यंत ऊंचाई पर उड़ते हैं तो कुछ मात्र दो-चार फुट का फासला ही तय कर पाते हैं । जिस प्रकार संसार में अनेक प्रकार की विभिन्नताएँ पायी जाती हैं, उसी प्रकार पक्षी जगत् में भी अनेक प्रकार की विभिन्नताएँ पायी जाती हैं । परंतु दो विशेषताएँ तो सबमें समान हैं-एक तो ये उड़ सकते हैं, दूसरा यह कि सभी पक्षी अंडे देते हैं ।

पक्षी प्रकृति से गहराई से जुड़े होते हैं । ये जंगलों में, झाड़ियों में तथा वृक्षों पर घोंसला बनाकर रहते हैं । जहाँ थोड़ी सी हरियाली देखी वहीं बसेरा बना लिया । खर-पतवार इकट्‌ठा किया, तिनका-तिनका जोड़ा और घोंसला बना लिया । कुछ पक्षी तो घोंसला बनाने में बहुत निपुण होते हैं, जैसे कि बया पक्षी का घोंसला । इनके घोंसले की बनाव

देखते ही बनती है । कुछ पक्षी घोंसला न बनाकर पेड़ की कोटर में आशियाना बना लेते हैं । कठफोड़वा पक्षी काठ में छिद्र बना लेता है । मोर जैसे कुछ बड़े पक्षी घोंसला न बनाकर झाड़ियों में शरण लेते हैं ।

कुछ पक्षियों का मृदुल स्वर हमें आकर्षित करता है । कोयल, पपीहा, तोता आदि पक्षियों की सुमधुर ध्वनि के सभी कायल हैं । साहित्य में इनके स्वर की बड़ी चर्चा है । कवि की रचनाओं में इनका बहुत गुणगान है । पर कुछ पक्षियों की बोली कर्कश मानी जाती है । कहा भी गया है कि कोयल किसे क्या देता है और कौआ किससे क्या लेता है, पर कौए की कर्कश बोली के कारण सब उसे नापसंद करते हैं ।

Answered by Rohith200422
2

\huge\boxed{उत्तर}

  1. कुछ पक्षी ऐसे भी हैं जिन्हे पालतू बनाया जा सकता है जैसे तोता , मुर्गा , कबूतर आदि।
  2. बाज पक्षी को पक्षियों का राजा कहा जाता है। क्योंकि इनकी नज़र बहुत तेज होती है और यह पलक झपकते ही शिकार कर लेता है।
  3. पक्षी शाकाहारी और मांसाहारी दोनों प्रकार के होते हैं जैसे कौआ , बाज आदि मांस और रोटी दोनों खाते हैं।
  4. ज्यादातर पक्षियों का मुख्या आहार अनाज , दाना , फल आदि होता है।
  5. कुछ ऐसे पक्षी हैं जो जल में रहते हैं जैसे बगुला , हंस , सारस और पेंगुइन आदि।
  6. जलीय पक्षी पानी में रहकर छोटे – मोटे कीड़े मकौड़े और मछलियां खाकर अपना पेट भरते हैं।
  7. शुतुरमुर्ग धरती पर पाया जाने वाला सबसे बड़ा पक्षी है।
  8. शुतुरमुर्ग एक ऐसा पक्षी भी है जो उड़ नहीं सकता और इसका अंडा भी बाकी पक्षियों के अण्डों से काफी बड़ा होता है।
  9. मोर एक ऐसा पक्षी है बारिश में नृत्य करता है और इसे भारत का राष्ट्रीय पक्षी होने गौरव भी हासिल है।
  10. पक्षी पेड़ों पर अपना घौंसला बनाकर रहते हैं।

<body bgcolor=yellow><marquee direction=down><font color=red>उम्मीद है इससे आपको मदद मिलेगी

कृपया मेरा उत्तर पसंद करें

Similar questions