Hindi, asked by andanarjuna4626, 1 year ago

10 lines on ma jesa koi nhi in hindi

Answers

Answered by patilsakshi200422
1

Answer:

1) एक अनौखा

सम्पूर्ण शब्द

जो स्वयम् में

एक एहसास है।

"माँ"है तो

जीवन में मुस्कान है

वरना ज़िन्दगी

उदास है।

जब भी मैं

मुरझाया हूँ

"माँ"ने मुझे दुलारा है

मेरे जीवन की

रोशनी है "माँ"

मैं तो बस उसका साया हूँ।

"माँ"से ही मुझे

मिलती है हिम्मत

छोटे- बड़े सब

कामों को करने की

"माँ"सामने हो तो

ताकत मिल जाती है

मुझ ग़मों से उबरने की।

मुझे याद है बचपन में

मैं जब भी रोया करता था

नकली हँसी हँसती थी "माँ"

मेरे दुख को भुलाने को,

"माँ"के चेहरे पर हँसी देख

मैं भूल जाता था

सारे ज़माने को।

"माँ"है 'रामायण' की भक्ति

"माँ"ही 'गीता' का ज्ञान है

सदा रखे जो ध्यान सभी का

"माँ"ही वो 'भगवान'है।

"माँ"की ममता नहीं हो जग में

ऐसा कोई दौर नहीं,

रिश्ते-नाते तो और भी हैं

लेकिन"माँ"जैसा कोई नहीं।

लेकिन"माँ"जैसा कोई नहीं।।

2)) मेरी मां दुनिया की सबसे अच्छी मां है.

(2) मां ने ही मुझे जन्म दिया है और मेरे लिए अनेक कष्ट सहे है फिर भी वह खुश रहती हैं

(3) मेरी मां मुझे बहुत प्यार करती है और रोज स्कूल जाने के लिए तैयार करती है.

(4) वह रोज मुझे सुबह शाम प्यार से खाना खिलाती है.

(5) मेरी मां मेरे साथ साथ पिताजी और उनके माता-पिता का भी ख्याल रखती है.

(6) मां मुझे रोज नई शिक्षाप्रद बातें बताती है साथ ही सही और गलत में फर्क करना भी सिखाती है.

(7) मां हमेशा परिवार की खुशी में ही खुश रहती है वह अपने लिए कभी कुछ नहीं मांगती.

(8) वह घर में आने वाले सभी मेहमानों से अच्छा व्यवहार करती है.

(9) आधुनिक समाज वह नौकरी करने के साथ-साथ घर परिवार भी चलाती है.

(10) मेरी मां हर परिस्थिति से लड़ना जानती है वह बहुत ही दयालु और सबसे अच्छी मां हैं

३) मां भगवान की सबसे श्रेष्ठ रचना है उसके जितना त्याग और प्यार कोई नहीं कर सकता है. मां विश्व की जननी है उसके बिना संसार की कल्पना भी नहीं की जा सकती है.

मां ही हमारी जन्मदाता होती है और वही हमारी सबसे पहली गुरु भी होती है वही सबसे ज्यादा हमें प्यार और दुलार करती है.

वह हमें जीवन में कठिनाइयों से लड़ते हुए आगे बढ़ने का संदेश देती है. वह हमारी प्रत्येक जरूरतों का ख्याल रखती है और स्वयं कष्ट सहकर भी हमें अच्छा जीवन प्रदान करती है.

जिसके भी जीवन में मां होती है वह सदा खुश रहता है हमें हमेशा मां का आदर करना चाहिए और उन्हें हर खुशी देने का प्रयास करना चाहीए

Explanation:

plese like and follow me and I hope you help this answer

Similar questions