Hindi, asked by laxmikamtiroy, 3 months ago

10 lines on mother in hindi

Answers

Answered by goraigopal385
5

ANSWERS:

धरती पर भगवान का रूप होती है “माँ”। दुनिया में सबसे कीमती चीज अगर कोई है तो वो “माँ” है। दुनिया में सबसे ज्यादा… प्यार अगर कोई करता है तो वो “माँ” है। दुनिया में सबसे सुंदर अगर कोई है तो वो “माँ” है। सारे दुखों के परे जन्नत होती है माँ के चरणों में। लाख गलतियाँ करने पर भी माफ करने की शक्ति होती है “माँ” में। माँ खुद के सपनों को छोड़ कर अपने बच्चों की कामयाबी के लिए कुछ भी कर सकती है। बुरे समय में जब सब साथ छोड़ देते हैं तब भी माँ का आशीर्वाद हमेशा अपने बच्चों के साथ रहता है। बच्चे की थोड़ी सी तबयत खराब होने पर पूरा घर सिर पर उठा लेतीं हैं “माँ”। माँ के प्यार के लिए दुनिया तरस जाती है।

Hope it will helpful for you.

Similar questions