Hindi, asked by spranav9675, 1 year ago

10 lines on visit to zoo in hindi for class 2 student.

Answers

Answered by jaishree99
42
गर्मी की छुट्‌टियाँ चल रही थीं । मैंने तथा मेरे कुछ मित्रों ने चिड़ियाघर की सैर का कार्यक्रम बनाया । हम लोग पटना के संजय गाँधी जैविक उद्‌यान में सुबह साढ़े दस बजे पहुँच गए । वहाँ काफी चहल-पहल थी । सर्वप्रथम हम लोगों ने गजराज के दर्शन किए । वे सूँड का संचालन कर पीपल के हरे पत्तों का स्वाद ले रहे थे । हाथी पर सवार बच्चे फूले नहीं समा रहे थे । आगे बढ़े तो बंदरों और लंगूरों की उछल-कूद का नजारा देखा । अब शीशे के घरों में कैद नागों की बारी थी । नागराज कुंडली मारे ध्यानमग्न मुद्रा में थे तो अजगर कुंभकर्णी निद्रा में सोया हुआ था । वहाँ कुछ जहरीले बिच्छू भी थे । उन्हें देखकर हम सिहर उठे । उद्‌यान में भालू, चीता, शेर, हिरन, गैंडा, जेबरा और विचित्र रंगों वाले पक्षी भी थे । हमने उन सबको देखा । मादा जेबरे ने एक शिशु को जन्म दिया था । उस शिशु की उछल-कूद आगंतुकों को बेहद लुभा रही थी । अंत में हमने उद्‌यान में विश्राम किया और साथ लाया हुआ नाश्ता किया । तत्पश्चात् हम लोग घर की ओर रवाना हो गए ।
Answered by vilnius
32

1. एक 'चिड़ियाघर' एक ऐसा स्थान है जिसमें सभी जानवरों को बाड़ों के भीतर रखा जाता है, जनता के लिए प्रदर्शित किया जाता है।

2. चिड़ियाघर नियमित समय पर खुलता है वह बंद होता है  I

3. चिड़ियाघर में प्रवेश के लिए सबसे पहले टिकट खरीदी जाती है और फिर सभी जानवरों को देखने की अनुमति मिलती है I

4. चिड़ियाघर में जगह जगह पर चेतावनी लिखी हुई होती हैं जैसे बंदरों को ना चिड़ाये और किसी भी जानवर को खाना ना डालें I

5. चिड़ियाघर में जानवर अपने-अपने नियमित स्थान पर इधर-उधर घूम रहे होते हैं उन्हें देखकर बहुत अच्छा महसूस होता है I

6. यहां पर कुछ ऐसी प्रजातियां भी है जो विश्व में अब लुप्त होती जा रही हैं और उन्हें देखकर हम बहुत अच्छा महसूस करते हैं I

7. चिड़ियाघर में जानवरों का ध्यान बहुत अच्छे तरीके से रखा जाता है I उन्हें समय पर खाना और दवाई दी जाती हैं I

8. चिड़ियाघर में अनेकों सुरक्षाकर्मी पर्यटकों की सुरक्षा के लिए खड़े रहते हैं I

9. वहां बड़े बुजुर्गों के घूमने के लिए गाड़ियों का भी विशेष प्रबंध किया जाता है  I

10. चिड़ियाघर में किसी भी जानवर को छूने की मनाही होती है  I

Similar questions