Hindi, asked by vikramdenjaew555, 10 months ago

10 madhyayugin kavya ke kaviyon ka name

Answers

Answered by Anonymous
0

Answer:

सूरदास

कवि सूरदास को हिंदी साहित्य में भक्तिकाल का श्रेष्ठ कवि माना जाता था. इनकी रचनाएँ हमेशा ही कृष्ण भक्ति से भरी होती थी. सूरदास को वात्सल्य रस का राजा माना जाता है. उन्होंने श्रृंगार रस का भी बड़ा सुन्दर वर्णन किया है. इनका जन्म 1478 ई को रुनकता गांव में हुआ था. इनके जन्म तिथि और जन्म स्थान के बारे में विद्वानों में मतभेद हैं. हालाँकि, उनके जन्म और मृत्यु के बारे में भक्त माल और चौरासी वैष्णवन में कुछ जानकारी मिल जाती है. वहीं आईने अकबरी और मुंशियात अबुल फजल में भी सूरदास का उल्लेख किया गया है. भक्ति काल में सूरदास की भक्ति और कविता की प्रशंसा के साथ इनके अंधे होने (सूरदास) का उल्लेख किया गया है. चौरासी वैष्णवन के उल्लेख की मानें तो सूरदास मथुरा और आगरा के बीच में साधु के रूप में रहते थे. वहीं इनकी मुलाकात वल्लभाचार्य के साथ हुई और उनसे प्रभावित होकर सूरदास पदों की रचना करने लगे. इनकी मृत्यु 1580 ई में हुई थी. इनकी एक रचना देखें…

Similar questions