Hindi, asked by lakhanchinna, 5 months ago

10 नौजवान के पानी में उतरते ही कुत्ता भी पानी में कूद गया। दोनों ने किन भावनाओं के वशीभूत​

Answers

Answered by jha205vishal
12

उत्तर:- नौजवान और कुत्ता परस्पर गहरे आत्मीय थे। दोनों एक-दूसरे के सच्चे साथी थे।

Answered by jhamj34
10

Answer:

1949 में महानंदा की बाढ़ से घिरे वापसी थाना के एक गांव में लेखक रिलीफ़ कार्य के लिए नौका लेकर गया। नौका पर एक डॉक्टर साहब भी थे। उन्हें गांव के कई बीमार लोगों को नाव पर चढ़ाकर कैंप में लाना था। एक बीमार व्यक्ति के साथ उसका कुत्ता भी नाव पर चढ़ आया। डॉक्टर साहब ने उस व्यक्ति के साथ कुत्ते को ले जाने से मना कर दिया तो वह व्यक्ति यह कहकर पानी में कूद गया कि कुत्ता नहीं जाएगा तो मैं भी नहीं जाऊंगा उसके पीछे पीछे कुत्ता भी पानी में कूद गया। इससे इन दोनों की एक दूसरे के प्रति असीम प्यार की भावना प्रकट होती है।

Similar questions