10 points about rani laxmi bai
Answers
Answered by
2
Hi here is your answer ✌✌
महारानी लक्ष्मीबाई का जन्म एक महाराष्ट्रीयन ब्राह्मण परिवार में सन 1828 में काशी में हुआ, जिसे अब वाराणसी के नाम से जाना जाता हैं. उनके पिता मोरोपंत ताम्बे बिठुर में न्यायलय में पेशवा थे और इसी कारण वे इस कार्य से प्रभावित थी और उन्हें अन्य लड़कियों की अपेक्षा अधिक स्वतंत्रता भी प्राप्त थी. उनकी शिक्षा – दीक्षा में पढाई के साथ – साथ आत्म – रक्षा, घुड़सवारी, निशानेबाजी और घेराबंदी का प्रशिक्षण भी शामिल था. उन्होंने अपनी सेना भी तैयार की थी. उनकी माता भागीरथी बाई एक गृहणी थी. उनका नाम बचपन में मणिकर्णिका रखा गया और परिवार के सदस्य प्यार से उन्हें ‘मनु’ कहकर पुकारते थे. जब वे 4 वर्ष की थी, तभी उनकी माता का देहांत हो गया और उनके पालन – पोषण की सम्पूर्ण जवाबदारी उनके पिता पर आ गयी.
महारानी लक्ष्मीबाई का जन्म एक महाराष्ट्रीयन ब्राह्मण परिवार में सन 1828 में काशी में हुआ, जिसे अब वाराणसी के नाम से जाना जाता हैं. उनके पिता मोरोपंत ताम्बे बिठुर में न्यायलय में पेशवा थे और इसी कारण वे इस कार्य से प्रभावित थी और उन्हें अन्य लड़कियों की अपेक्षा अधिक स्वतंत्रता भी प्राप्त थी. उनकी शिक्षा – दीक्षा में पढाई के साथ – साथ आत्म – रक्षा, घुड़सवारी, निशानेबाजी और घेराबंदी का प्रशिक्षण भी शामिल था. उन्होंने अपनी सेना भी तैयार की थी. उनकी माता भागीरथी बाई एक गृहणी थी. उनका नाम बचपन में मणिकर्णिका रखा गया और परिवार के सदस्य प्यार से उन्हें ‘मनु’ कहकर पुकारते थे. जब वे 4 वर्ष की थी, तभी उनकी माता का देहांत हो गया और उनके पालन – पोषण की सम्पूर्ण जवाबदारी उनके पिता पर आ गयी.
Answered by
2
1. Rani Laxmibai was the queen of Jhansi born on 13 nov. 1828
2. rani laxmibai was nephew of nanasaheb
3. from childhood , she had interest in horse riding ,sword fighting , etc
4. she married with Raja Ghangadhar rao Newalker
5. she has no child of her own
6. she has one adopted child name Damodar Rao . ( i thought so , please check).
7. she is the queen of princely state.
8. she participated in 1857 revolt.
9.she was defeated by british troops
10. she died on 18 june 1858.
Similar questions