10 points on koyal bird in hindi
Answers
1. कोयल लगभग 120 तरह की होती है।
2. आधे से ज्यादा कोयल ऐसी है जो दूसरे पक्षियों के घोंसलों में अंडे सेती है.
3. कोयल का भोजन छोटे-मोटे कीड़े ही बनते है. यह ज्यादात्तर बालों वाले कीड़े, सूंडी, झींगे और चीटियाँ खाती है।
4. कोयल कभी जमीन पर नही उतरती. यह हमेशा पेड़ों पर ही रहती है।
5. कोयल का रहने का स्थान जंगल ही है और जंगलों मेंयह लगभग 6 साल जीती है।
6. कोयल की बोली सभी पक्षियों में सबसे मधुर होती है. लेकिन केवल नर कोयल ही आवाज करता है।
7. दुनिया की सबसे छोटी कोयल ‘Little Bronze Cuckoo’ की लंबाई मात्र 6 इंच और वजन इंसान के एक अंडकोष के बराबर है। (approx. 17g).
8. दुनिया की सबसे बड़ी कोयल ‘Channel Billed Cuckoo’ की लंबाई 25 इंच और वजन 630 ग्राम है।
9. कोयल की आवाज निकालने वाली एक घड़ी भी है जिसे ‘Cuckoo Clock’ कहा जाता है. इसका अविष्कार सन् 1730 में ‘Franz Anton Ketterer’ द्वारा किया गया था।
10. Koyal, ‘Antarctica’ को छोड़कर बारी सभी महाद्वीपों पर पाई जाती है।