10 sentences in Hindi for jal hi jeevan hai
Answers
2.हमें सभी को ज्ञात है के जल हमारे जीवन के लिए कितना जरूरी है यह जानने के बावजूद भी हम पानी (Water) की बचत करना भूल जाते हैं और जरूरत से ज्यादा पानी की बर्बादी करते रहते हैं न जाने मूंह धोते समय नल को जिओं ही खुला छोड़ देते हैं और कार को धोते समय कितना मूल्यवान पानी बर्बाद कर देते हैं।
3.किताबी ज्ञान को हम में से बहुत कम ही अपनी जिंदगी में अपनाते हैं और आज इसका नतीजा है के विश्व के सामने पानी की किल्लत उत्पन्न हो रही है।
4.हमारी पृथ्वी में 71% पानी है परन्तु फिर भी पीने योग्य पानी एक सीमित मात्रा में है।
6.जिस पानी का मानव ने अब तक खुले आम इस्तेमाल किया है। तालाबों , नदियों और झरनों को हम पहले ही गंधले पदार्थों से बर्बाद कर चुके हैं जो कुछ बचा है उसे बिना परवाह किए बर्बाद किए जा रहे हैं।
7.बात सीधी सी है के पानी की कीमत को हम आज भी समझ नहीं पा रहे हैं।
8.कहते हैं ना पानी की असली कीमत तो वही आदमी बता सकता है जो रेगिस्तान की तपती धूप से निकल कर आया हो। संसार के 10 व्यक्तियों में से 2 को पीने के लिए शुद्ध पानी नहीं मिल पाता।
जल ही जीवन है
बिना जल के हम जीवन में जी नहीं सकते।
जल के हर एक बूंद हमारे जीवन का जीने का सहारा है |
हमारा व जीव-जन्तुओं का अस्तित्व है। जल की बूंद – बूंद कीमती है|
जल के बिना कोई भी जीवित नहीं रह सकता है | अगर हमने इसे खो दिया तो हम सब जीवित नहीं रह पाएंगे|
जल हमारे जीवन में बहुत उपयोगी है, इसलिए हम ध्यान से ही पानी का उपयोग करें।
नल को कभी खुला नहीं छोड़ना चाहिए | जीवन में हम जल की महता को हम बयान नहीं कर सकते , बिना जल के जीवन में हम रह नहीं सकते |
जल ही जीवन है। बिना जल के हम जीवन में जी नहीं सकते। जल के हर एक बूंद की महिमा अपरम पार है।
जल हमारे लिए सोना हमें किसी भी कीमत नहीं खोना है|
जल ही जीवन है। बिना जल के हम जीवन में जी नहीं सकते।
जल के हर एक बूंद को बचाना हमारा कर्तव्य है |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/10583585
Jal Sanrakshan par Ek Vigyapan likhiye