Math, asked by jasodamandal68, 7 hours ago

10. तीन समान बाल्टियाँ किनारे तक पानी से भरी हुई थीं। पहले एक में,फुटबाल के आकार के बारे में एक ठोस लोहे की गेंद। दूसरी बाल्टी में, एक क्रिकेट की गेंद और तीसरी में पांच कांच के टुकड़े गिरा दिये। प्रत्येक मामले में कुछ पानी गिरा । था। छलकने वाले पानी की मात्रा का क्रम है - a) पहली बाल्टी> दूसरी बाल्टी> तीसरी बाल्टी b) तीसरी बाल्टी> दूसरी बाल्टी> पहली बाल्टी C) दूसरी बाल्टी > तीसरी बाल्टी > पहली बाल्टी d) पहली बाल्टी > तीसरी बाल्टी > दूसरी बाल्टी।​

Answers

Answered by shishir303
1

सही विकल्प होगा...

➲  d) पहली बाल्टी > तीसरी बाल्टी > दूसरी बाल्टी।​

⏩ जब तीन समान बाल्टी जिनमें किनारे तक पानी भरा हो, उनमें से एक में फुटबॉल के आकार की लोहे की गेंद, दूसरी पार्टी में क्रिकेट की गेंद और तीसरी बाल्टी काँच के टुकड़े गिरा दिये जाएं तो प्रत्येक मामले में कुछ पानी बाहर निकलेगा, लेकिन छलक जाने वाले पानी की मात्रा का क्रम होगा, पहली बाल्टी > तीसरी पार्टी > दूसरी बाल्टी> क्योंकि आर्कमिडीज के सिद्धांत के अनुसार कोई भी वस्तु अपने भार के बराबर द्रव्य को हटाती है। यदि बाल्टी में जो वस्तु गिरेगी वह अपने भार के समान द्रव्य को विस्थापित करेगी, जो बाहर छलकेगा।

चूँकि फुटबॉल के आकार की लोहे की गेंद का भार सबसे अधिक होगा इसलिए पहली बाल्टी में से सबसे अधिक पानी बाहर छलकेगा। काँच के पाँच टुकड़ो का भार लोहे की गेंद के अपेक्षा कम होगा इसलिये तीसरी बाल्टी में पहली की अपेक्षा और दूसरी की अपेक्षा पानी अधिक छलकेगा। सबसे कम भार क्रिकेट की गेंद का होगा इसलिये वो सबसे कम पानी विस्थापित करेगी और सबसे कम पानी क्रिकेट की गेंद से छलकेगा।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by amarkrgupta87
1

Answer:

सही विकल्प है

Step-by-step explanation:

d) पहेली बाल्टी< दूसरी बाल्टी<तीसरी बाल्टी

Similar questions