Hindi, asked by indu73, 1 year ago

10 traffic rules in hindi language

Answers

Answered by aman8431
4

Answer:

भारत के यातायात के नियम व चिन्ह का मतलब | Traffic Rules Signs and symbols meaning In India in hindi

भारत मे रोड पर सुरक्षित ड्राइव करने के लिए भारत सरकार ने कुछ यातायात के नियम बनाए, जिनका पालन करके रोड पर सावधानी रखी जा सकती है. हम रोज न्यूज़ पेपर और न्यूज़ चैनल पर रोड एक्सिडेंट के बारे मे पड़ते है यह एक्सिडेंट हमे भारत के खराब ड्राईवर और उनके यातायात के नियम का ना पालन करने की कहानी बताते है. आज के समय मे एक भी दिन ऐसा नही जाता, जब हम कोई रोड़ एक्सिडेंट के बारे मे ना सुने, यह सब ड्राईवर के यातायात के नियम ना फॉलो करने और बस अपने शौक के लिए औरो की भी परवाह ना करने के कारण होता है. आजकल छोटे बच्चे भी ड्राइविंग करते है, उन्हे यातायात के नियम की ना तो समझ होती है, ना ही वो उसका पालन करना चाहते है, वे तो बस आगे निकलने की दौड़ मे शामिल होते है.

भारत में यातायात के नियम (Traffic Rules in India in hindi)

अगर व्यक्ति चाहे तो बस कुछ यातायात के नियम का पालन करके खुद को तथा दूसरों को सुरक्षित रख सकता है. यहाँ कुछ साधारण भारत के यातायात के नियम का मतलब बताया गया है, जिनका पालन करके हम हमारे यातायात को बेहतर बना सकते है. व यातायात की इस बड़ी समस्या से आसानी से छुटकारा मिल जायेगा.

अपने वाहन की पार्किंग का ध्यान रखे : अपने वाहन की पार्किंग इस तरह से ना करे, कि वह दूसरों के लिए मुश्किल बन जाए. आप थोड़े समय के लिए भी पार्किंग करना चाहे, तब भी सही जगह पर ही करे, ताकि दूसरों को कोई दिक्कत ना हो.

सड़क पर ड्राइव करते समय ओवेरटेक ना करे : जब भी आप ड्राइव करते है, तो किसी से रेस ना लगाए. यह जरूरी नही कि कोई आपसे आगे निकल गया, तो आप भी उससे आगे निकले और यातायात के नियम को तोड़े. अगर आप यातायात के नियम का पालन करते हुये गाड़ी चलाते है, तो यह आपके साथ साथ दूसरों के लिए भी अच्छा होगा.

बहुत ज्यादा और लगातार हॉर्न का उपयोग न करें : अगर आप लगातार हॉर्न बजाते है, तो इसका मतलब यह नही, कि आगे लगा हुआ जाम जल्दी क्लियर हो जाएगा, इससे सिर्फ सामने वाले व्यक्ति पर दबाव बनता है और ध्वनि प्रदूषण फेलता है. इससे अच्छा होगा, कि आप थोड़ा इंतजार करे और सामने वाले को निकलने का मौका दे.

एक तरफा रोड : जब आप एक तरफा रोड मे होते है, तो उसे फॉलो करे तथा उसे तोड़े नही. यह कुछ दूरी के लिए होता है. यह ड्राईवर की सुविधा के लिए ही बना होता है. तो इसे फॉलो करे. अगर कोई अपना समय को बचाने की उम्मीद से गलत साइड मे चलता है तो वह अपने साथ साथ दूसरों का भी समय खराब करता है.

लेन अनुशासन : अगर आप किसी लेन मे हो तो उसे फॉलो करे. बिना किसी अनुदेश के लेन को तोड़े नही. अगर कोई व्यक्ति आपने समय को बचाने की दृष्टि से लेन को तोड़ता है तो वह आने वाले की वाहनो को प्रभावित करता है.

यू – टर्न : यह ध्यान रखिए की यू-टर्न ड्राईवर का अधिकार नही है यह बस ड्राईवर की सुविधा के लिए बना होता है. जब भी आप यू-टर्न पर हो तो आगे पीछे के ट्रैफिक को देख ले, तथा सभी की सुविधाओं को देखते हुये यू-टर्न ले.

हाथ सिग्नल : अगर आप हाथ सिग्नल का उपयोग करते है, तो यह आपके पीछे चल रहे व्यक्ति के लिए सुविधा होती है. इससे आपके पीछे चल रहा व्यक्ति आपके साइड को समझ कर सेफ ड्राइविंग कर सकता है.

यातायात संकेत और यातायात नीति : यह जो यातायात संकेत और यातायात नीति होती है, यह उस जगह पर ड्राईवर को किसी कारण से दी होती है ताकि वह इसे ठीक से पड़े और फॉलो करे. यातायात संकेत और यातायात नीति के दिये जाने का सबसे बड़ा कारण हमारी सड्को के ट्रेफिक को बेहतर बनाना है.

गति प्रतिबंध : ड्राइविंग करते समय गति सबसे बड़ा फैक्टर होता है. अक्सर देखा जाता है कि रोड के अच्छे होने पर ड्राईवर के द्वारा स्पीड बढ़ा ली जाती है, परन्तु ऐसा नही होना चाहिए. कम से कम सिटी मे तो स्पीड लिमिट को फॉलो करना चाहिए.

भारत में इन नियमों को फॉलो करके दुर्घटना होने के खतरे से बचा जा सकता हैं.

Please mark the brainlist

Answered by AyushiRaikwar
2

Answer:

1)Aapne vahan ki parking Ka dhayan rakhe

2)sadak pr drive krte samay overtake na kre

3)bahut jyada or lgatar horn Ka uupyog n kre

Similar questions