100 मीटर रेस कौन सी गति में है
Answers
Answer:
विपरीत हालातों से लड़कर बुलंदियों को हासिल करने वाला ही सिकंदर कहलाता है. दिल्ली के 15 साल के निसार अहमद ने यह बात साबित कर दी है. निसार ने 11 सेकंड में 100 मीटर की दौड़ लगाकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है.
पिछले दिनों दिल्ली में हुई स्टेट एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अंडर-16 कैटेगरी में निसार ने यह सफलता हासिल की. उन्होंने 200 मीटर की दौड़ भी 22.08 सेकंड में पूरी कर जीत हासिल की.
निसार के पिता दिल्ली में रिक्शा चलाते हैं और मां दूसरों के घरों में बर्तन मांजती हैं.
दिल्ली के आज़ादपुर के रेलवे स्टेशन के बड़े बाग स्लम में एक कमरे के मकान में रहने वाले निसार ने आर्थिक तंगी के बावजूद हार नहीं मानी.
विज्ञापन
बीबीसी से निसार ने कहा, "मैं एक बार जूनियर लेवल खेलने गया था. बिना ट्रेनिंग के मैं प्रथम स्थान पर रहा था. तब मुझे लगा कि पढ़ाई के साथ मुझे एथलेटिक्स भी करना चाहिए."
"इसके बाद मैंने छत्रसाल स्टेडियम में सुनिता राय मैम से बाकायदा प्रशिक्षण लेना शुरू किया. यह सफलता उसी का परिणाम है. और अच्छा करना चाहता हूं पर सुविधाओं की कमी है."