Math, asked by sonali116, 1 year ago

100 points....!!!!
write letter to class teacher for two days leave in hindi guys plz fast...!!!!!

Answers

Answered by Anonymous
2
नमस्कार मित्र,
=============================

१. प्रधानाचार्य को एक दिन के अवकाश के लिए प्रार्थना-पत्र l

प्रधानाचार्य महोदय
क.ख.ग विद्यालय ( अपने विद्यालय का नाम )
शालीमार बाग
नई दिल्ली

विषय – एक दिन के अवकाश के संबंध में l

महोदय
विनम्र निवेदन यह है कि मैं इस विद्यालय के
छठी ‘ब’ की छात्रा हूं l कल विद्यालय से वापस आने के बाद से मुझे बुखार आ गया और सिर में दर्द होने लगा l डॉक्टर ने दवाई देकर एक दिन आराम करने की सलाह दी है l इस कारण मैं 6 मार्च, 20xx को विद्यालय उपस्थित होने में असमर्थ हूं l आपसे प्रार्थना है कि मुझे 6 मार्च, 20xx को अवकाश प्रदान करने की कृपा करें l

सधन्यवाद
आपकी आज्ञाकारिणी शिष्या
य.र.व ( अपना नाम )
छठी ‘ब’, अनुक्रमांक 25

[ आप 1 दिन के अवकाश की जगह 2, 3......या जितने दिन का भी अवकाश लेना चाहे वह लिख सकते हैं l लेकिन पत्र का प्रारूप ( format ) यही रहेगा l ]

=============================

धन्यवाद.....!

Anonymous: Thanks sonali
Answered by graxx
5
नमस्ते

आपका उत्तर

------------------------

प्रधानाचार्य महोदय
xyz विद्यालय
सेक्टर 57
नोएडा


विषय - दो दिन के अवकाश हेतू अवकास पत्र


महोदय
विनम्र निवेदन यह है कि । में दिनांक ( Date ) से ( Date ) तक विद्यालय में अनुपस्थित रहूंगा क्यों कि मेरी तबियत कुछ दिनों से खराब चल रही है और डॉक्टर ने मुझे कुछ दिन आराम का सलाह दिया है ।

सधन्यवाद
आपका आज्ञा कारी छात्र
xyz ( आपका नाम )
10 " फ़ ", अनुक्रमांक - 18



-------------------------


धन्यवाद
Similar questions