Hindi, asked by hariomalg2hariom, 8 months ago

100 word essay in hindi diwali​

Answers

Answered by SubhasmitaSadangi
1

Answer:

अन्य त्योहारों की तरह भारत में दीपावली का त्यौहार बड़ी ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। दीपावली हिन्दू धर्म में मनाया जाता है.

दीपावली का त्यौहार भगवान श्रीराम के चौदह वर्ष वनवास काटने के बाद अपने घर अयोध्या लौटने की खुशी में मनाया गया था। अयोध्या वासियों के प्रेम में अयोध्यावासियों ने घी के दीपक जलाए थे.

भगवान श्री राम के चौदह साल बाद अपने घर लौटने पर पूरी अयोध्या नगरी में घी के दीपक जला कर भगवान श्री राम का स्वागत किया गया था|

दीपावली के अवसर पर लोग नई नई वस्तुएँ खरीदते हैं जैसे की कपड़े, आभूषण, घरों का समान, वाहन गाड़ी इत्यादि |

दीपावली से कुछ दिन पहले ही लोग अपने घरों की सफाई करते हैं घरों में पुताई आदि करवाते हैं.

इसी दिन लक्ष्मी गणेश जी की पूजा भी की जाती है और अपने भगवान से ये मन्नत मांगी जाती है की कृपया करके अपना आशीर्वाद हम पर बनाए रखे.

Explanation:

आशा हैं की आपको ये मददगार रहे।

Answered by kumarijyotsna
0

Answer:

दीवाली का त्योहार हिन्दुओं के प्रमुख त्योहारो में से एक हैं।

दीपावाली को दिप का त्योहार भी कहा जाता हैं

दीवाली इसलिए मनाई जाएगी है क्योंकि इस दिन भगवान श्री राम 14 साल का वन वास काट कर अपने राज्य आयोधिया लौटे थे। भगवान श्री राम के वापस आने के खुशी में उनके राज्य के लोग सब दीप जलाकर उनका स्वागत किए। भगवान श्री राम के वापस आने की वजह से इस दिन को वे सब दीवाली के रूप में मनाते है। दीवाली का त्योहार हर साल अक्टबर या नवंबर के माह में आता है । इस दिन पुरे भारत देश को दुल्हन के रूप में सजाया जाता हैं । दीवाली के साम सबके घरों में माता लक्ष्मी और गणेश जी का पूजा होता है। इस दिन सभी अपने घर, दफ्तर, दुकान आदि में दीप जलते हैं। इस दिन सभी लोग अपने पड़ोसियों और रिश्तेदारों में मिठाई बांटते है । इस दिन बहुत से लोग पटाके, बम भी जलाते हैं। यह त्योहार खुशियों का त्यौहार है।

Similar questions