Physics, asked by thahirmalakaran2850, 11 months ago

1000 kg संहति का कोई हेलीकॉप्टर 15 m s^{-2} के ऊध्र्वाधर त्वरण से ऊपर उठता है। चालक दल तथा यात्रियों की संहति 300 kg है। निम्नलिखित बलों का परिमाण व दिशा लिखिए:
(a) चालक दल तथा यात्रियों द्वारा फर्श पर आरोपित बल,
(b) चारों ओर की वायु पर हेलीकॉप्टर के रोटर की क्रिया, तथा
(c) चारों ओर की वायु के कारण हेलीकॉप्टर पर आरोपित बल ।

Answers

Answered by kaashifhaider
0

दिए हुए तीनो बलों का परिमाण व दिशा इस प्रकार से हैं।

Explanation:

हेलीकॉप्टर का द्रव्यमान M= 1000 किग्रा

चालक दल के यात्रियों का द्रव्यमान m = 300 किग्रा

हेलीकॉप्टर का त्वरण a  = 15 m / s ^ 2

(a R 1 क्रू और यात्रियों द्वारा फर्श द्वारा लागू की जाने वाली सामान्य प्रतिक्रिया बल है।

R1 - mg = ma

R1 = m ( g + a) = 300( 10 + 5) = 300* 15

= 7500 N  ऊपर की दिशा में

(b)चारों ओर की वायु पर हेलीकॉप्टर के रोटर की क्रिया -

(m + M) g + (m + M) a

= (m + M)(g + a)

= (1000+300)*(10+5)

= 1300*25 N

= 32500 N नीचे की दिशा में

(c) चारों ओर की वायु के कारण हेलीकॉप्टर पर आरोपित बल ।

क्रिया और प्रतिक्रिया समान परिमाण के होते हैं और विपरीत दिशा में  होते हैं,

आसपास की हवा के कारण हेलीकाप्टर पर बल = -32500 N

नकारात्मक संकेत इंगित करता है कि बल ऊपर की दिशा में कार्य करता है।

न्यूटन के गति का नियम क्या है ?

https://brainly.in/question/5858935

Similar questions