Math, asked by mohanahirwar49276, 3 months ago

1000 में कितनी इकाई और कितने दहाई और कितने सैकड़ा होते हैं​

Answers

Answered by k0bi
9

Answer:

1000 - इकाई

100 - दहाई

10 - सैकड़ा

Step-by-step explanation:

इकाई = 1000/1

दहाई = 1000/10

सैकड़ा = 1000/100

Answered by RvChaudharY50
0
  • 1000 में कुल 1000 इकाई , 100 दहाई और 10 सैकड़ा होते हैं ll

ज्ञात करना है :- 1000 में कितनी इकाई और कितने दहाई और कितने सैकड़ा होते हैं ?

उतर :-

इकाई :-

जैसा कि हम जानते है कि इकाई में सिर्फ 1 ही अंक होता हैं । अत माना 1000 में कुल x इकाई होते है l

तब,

→ इकाई में कुल अंक × कुल इकाई = 1000

→ 1 × x = 1000

दोनों तरफ 1 से भाग करने पर,

→ x = 1000

इसलिए 1000 में कुल 1000 इकाई होते हैं ll

दहाई :-

जैसा कि हम जानते है कि दहाई में 2 अंक होते हैं जिनमें से एक बाएं तरफ 1 और दाईं तरफ 0 होती है l { यानि की 10 l } अत माना 1000 में कुल x दहाई होते है l

तब,

→ दहाई में कुल अंक × कुल दहाई = 1000

→ 10 × x = 1000

→ 10 × x = 10 × 100

दोनों तरफ 10 से भाग करने पर,

→ x = 100

इसलिए 1000 में कुल 100 दहाई होते हैं ll

सैकड़ा :-

जैसा कि हम जानते है कि सैकड़ा में 3 अंक होते हैं जिनमें से एक बाएं तरफ 1 और दाईं तरफ दो 0 होती है l { यानि की 100 l } अत माना 1000 में कुल x सैकड़ा होते है l

तब,

→ सैकड़ा में कुल अंक × कुल सैकड़ा = 1000

→ 100 × x = 1000

→ 100 × x = 100 × 10

दोनों तरफ 100 से भाग करने पर,

→ x = 10

इसलिए 1000 में कुल 10 सैकड़ा होते हैं ll

अत हम कह सकते है कि, 1000 में कुल 1000 इकाई , 100 दहाई और 10 सैकड़ा होते हैं ll

यह भी देखें :-

(3) निम्न के स्थानीय मान लिखिये-

(अ)43.24

(स)884.20

(ब) 534.34

(द) 178.34

https://brainly.in/question/37666224

Similar questions