Hindi, asked by sangeeta1176, 11 months ago

10lineon cricket in Hindi for class 4

Answers

Answered by shaleenisgreat
1

Answer:

भारत में क्रिकेट कई वर्षों से एक प्रसिद्ध और जुनूनी खेल है। इसे बच्चों द्वारा ज्यादातर पसंद किया जाता है। सामान्यत: छोटे मैदान, सड़क जैसे आदि किसी भी छोटे खुले स्थानों पर उनकी क्रिकेट खेलने की आदत होती है। बच्चे क्रिकेट और उसके कायदे-कानून के बारे में जानकारी के शौकीन होते है। सबसे जरुरी बात कि, ये एक सामान्य विषय है जिसे विद्यार्थी निबंध लिखने की प्रतियोगिता में निबंध लिखने के लिये विषय के रुप में ले सकते है। इसलिये निबंध लिखने की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये अपने बच्चों की मदद करें या क्रिकेट पर दूसरे प्रकार की आसान प्रतियोगिता जैसे वाद-विवाद, समूह चर्चा आदि में उनका हौसला बढ़ाये।

Answered by suraj467675
0

भारत में क्रिकेट का खेल कई वर्षों से खेला जा रहा है, यह एक काफी प्रसिद्ध तथा रोमांचक खेल है। इसे खेल को बच्चों द्वारा काफी पसंद किया जाता है सामान्यतः छोटे मैदान, सड़क जैसे आदि जैसे किसी भी छोटे खुले स्थानों पर उनकी क्रिकेट खेलने की आदत होती है। बच्चे क्रिकेट और उसके नियम-कानूनों के बारे में जानकारी के शौकीन होते है। सबसे जरूरी बात कि, ये है कि यह एक सामान्य विषय है जिसे विद्यार्थी निबंध लिखने की प्रतियोगिता में निबंध लिखने के लिये विषय के रुप में ले सकते है। यदि आपको क्रिकेट से जुड़े निबंधों की आवश्यकता है, तो परेशान मत होइये। इसके लिए आप हमारे वेबसाइट का उपयोग कर सकते है। हमारे वेबसाइट पर विभिन्न लंबाई के कई सारे निबंध दिये गये, जिनका आप अपनी आवश्यकता अनुसार उपयोग कर सकते है।

Similar questions