Hindi, asked by umed1979, 4 months ago

11. कृष्ण ने सुदामा को कैसे लौटाया ?


खाली हाथ

धन दौलत देखकर

राज पाठ का एक अंश देकर

हाथी घोड़ों की सेना सहित

Answers

Answered by shishir303
1

सही विकल्प होगा...

✔ खाली हाथ

स्पष्टीकरण ⦂

✎... कृष्ण ने सुदामा को पहले तो खाली हाथ लौटाया। जब सुदामा कृष्ण के पास अपनी दीनहीन अवस्था से निजात पाने के लिए किसी मदद की आस में पहुंचे थे तो कृष्ण ने उनका खूब आदर सत्कार किया। यहाँ तक कि कृष्ण सुदामा के प्रति प्रेम में इतने भाव-विह्वल हो गए कि उनकी आँखों से निकले आँसूओं से ही सुदामा के चरण धो डालें। कृष्ण द्वारा आनंद पूर्वक किए गए अतिथि सत्कार सुदामा बड़े प्रसन्न हुए। लेकिन जब सुदामा वापस लौटने लगे तो कृष्ण ने कुछ नहीं दिया और द्वारका से खाली हाथ समय सुदामा का मन बहुत दुखी था। वह सोच रहे थे कि वह कृष्ण के पास कितनी बड़ी आस लेकर आए थे कि कुछ सहायता करेंगे। लेकिन कृष्ण ने उन्हें यूं ही खाली हाथ भेज दिया।

सुदामा को अब इस बात का पछतावा हो रहा था कि वह अपनी पत्नी के कहने पर कृष्ण के पास मदद मांगने क्यों आए। इसी उधेड़बुन में जब अपने गाँव पहुंचे तो उन्हें अपनी झोपड़ी नहीं मिली और उसकी जगह एक विशाल महल देखकर वह आश्चर्यचकित रह गए। उन्हें लगा कि वह किसी गलत जगह आ गये हैं, लेकिन तभी उनकी पत्नी निकलकर आई और सारी बात पता चली थी। कि सारा धन-वैभव कृष्ण की कृपा से ही प्राप्त हुआ। तब उन्हें कृष्ण के प्रति अपनी सोच पर पछतावा हुआ और उनका मन कृष्ण के प्रति श्रद्धा से भर उठा।  

◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌

Similar questions