11. निम्नलिखित विग्रहों के समस्तपद बनाकर समास का ना
समस्तपद समास का नाम
1.तीन मंजिल वाला
2.अश्रु लाने वाली गैस
3.शुभ है जो आगमन
4.रण के लिए निमंत्रण
plz do fast
Answers
जब दो या दो से अधिक पदों को मिलाकर एक नये शब्द की उत्पत्ति की जाये अर्थात उन पदों का संक्षिप्तीकरम करके नया सार्थक अर्थ वाला शब्द बनाया जाया तो वो ‘समास’ कहलाता है और समास से बने शब्द के पदों को अलग करके पुनः उनके मूल स्वरूप में लाना ‘समास विग्रह’ कहलाता है।
प्रश्न में दिये समास विग्रहों का समस्त पद और समास का नाम इस प्रकार होगा।
समास विग्रह ▬ समस्त पद ▬ समास का नाम
तीन मंजिल वाला — तिमंजिला — द्विगु समास
अश्रु लाने वाली गैस — अश्रुगैस — तत्पुरुष समास
शुभ है जो आगमन — शुभागमन — कर्मधारय समास
रण के लिये निमंत्रण — रणनिमंत्रण — तत्पुरुष समास
Answer:
BRAINLIST ANSWER
Explanation:
Mark me a BRAINLIST