History, asked by kshitijroy1111, 14 days ago

11. नखलिस्तानों में 'मरुस्थली महल' किसने बनवाये?
unnt​

Answers

Answered by sumedhabhosale29
2

Answer:

मरुस्थल या रेगिस्तान ऐसे भौगोलिक क्षेत्रों को कहा जाता है जहां जलपात (वर्षा तथा हिमपात का योग) अन्य क्षेत्रों की अपेक्षा काफी कम होती है। प्रायः (गलती से) रेतीले रेगिस्तानी मैदानों को मरुस्थल कहा जाता है जोकि गलत है। यह बात और है कि भारत में सबसे कम वर्षा वाला क्षेत्र (थार) एक रेतीला मैदान है। मरूस्थल (कम वर्षा वाला क्षेत्र) का रेतीला होना आवश्यक नहीं। मरुस्थल का गर्म होना भी आवश्यक नहीं है। अंटार्कटिक, जोकि बर्फ से ढका प्रदेश है, विश्व का सबसे बड़ा मरुस्थल है ! विश्व के अन्य देशों में कई ऐसे मरुस्थल हैं जो रेतीले नहीं है। Please like and star this answer is correct.

Answered by RvChaudharY50
2

प्रश्न :- नखलिस्तानों में 'मरुस्थली महल' किसने बनवाये ?

उतर :- नखलिस्तानों में 'मरुस्थली महल' उमय्यदों ने बनवाये ll

व्याख्या :-

  • ये महल शिकार और मनोरंजन के लिए विश्रामस्थलों के रूप में प्रयोग किए गए थे ।
  • महल रोमन और सासायनियन वास्तुशिल्प के तरीके से बनाए गए थे ।
  • उन्हें चित्रों, प्रतिमाओं और पच्चीकारी से सजाया जाता था ।
  • रोम की वास्तुकला अत्यधिक दक्षपूर्ण थी ।
  • उनके द्वारा सर्वप्रथम कंकरीट का प्रयोग प्रारम्भ किया गया था ।
  • वे पत्थरों व ईंटों को मजबूती से जोड़ सकते थे ।

यह भी देखें :-

जिमरीलिम का राजमहल कहां स्थित था?

https://brainly.in/question/27465435

अकबर ने दक्कन में मुगलों की सर्वोच्चता कैसे स्थापित की

https://brainly.in/question/36268951

Similar questions