11. "स्वतंत्रता तथा समानता परस्पर विरोधी है।" इस विचारधारा का समर्थक था- (अ) लास्की (ब) जोड (स) कोवे (द) पोलार्ड
Answers
Answered by
0
↺ स्वतंत्रता तथा समानता परस्पर विरोधी है इस विचारधारा का समर्थक था ❔
➲ (स) क्रोचे
❴ स्वतंत्रता तथा समानता परस्पर विरोधी है, इस विचारधरा का समर्थक ‘क्रोचे’ था। ❵
✎... क्रोचे के अनुसार अधिक स्वतंत्रता से समाज के कुछ वर्ग अधिक शक्तिशाली हो जाते हैं, और कुछ बेहद कमजोर हो जाते हैं, जिससे समानता कायम नहीं हो पाती। समानता के लिए आवश्यक है कि सबको संतुलित स्वतंत्रता मिले, जिससे कोई भी एक वर्ग दूसरे वर्ग पर हावी ना होने पाए। इसी कारण स्वतंत्रता तथा समानता परस्पर विरोधी हैं इस विचारधारा का समर्थक क्रोचे था।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
स्वतंत्रता के सकारात्मक (वास्तविक ) पहलू का विचारक
https://brainly.in/question/46709859
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions