Hindi, asked by lohitkalita98, 1 year ago

12 खेल की सुविधा बढ़ाने के लिए विद्यालय के प्रधान अध्यापका
को एक आवेदन पत्र लिखो।​

Answers

Answered by Raunak1432
1

Explanation:

सेवा में  

श्रीमान खेल शिक्षक जी,

राजकीय वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला,  

शिमला I

विषय :- विद्यालय में खेल सुविधाएं बढ़ाने के संबंध में प्रार्थना पत्र-

महोदय,  

सविनय निवेदन यह कि मैं आपके विद्यालय मे दसवीं कक्षा का छात्र हूँ और आपका ध्यान विद्यालय में खेल सुविधाएं बढ़ने के संबंध में आकर्षित करना चाहता हूँ I

मान्यवर, हमारे विद्यालय का वार्षिक परिणाम हर वर्ष कि भान्ति शत प्रतिशत रहता है लेकिन अभी हाल ही में आयोजित राज्य स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में हमारा स्कूल प्रथम आने से वंचित रह गया जिसका मुख्य कारण पाठशाला में सम्पूर्ण खेल सुविधाएँ न होना रहा है I

पाठशाला में खेल सुविधाएं बढ़ाने के संबंध में मेरा निवेदन है कि खेल के मैदान को आधुनिक रूप में बदला जाए तथा आधुनिक खेल उपकरण स्कूल में उपलब्ध करवाएं जाएँ I प्रतियोगिता के लिए हमें अलग प्रशिक्षण कि व्यवस्था की जाए I

मुझे आशा है कि उपरोक्त विषय पर आप उचित कदम उठाएंगे I

धन्यवाद I  

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

नाम ...............

कक्षा   ..........

अनुक्रमांक .........

दिनांक ............  

Answered by queenlvu7276
1

Answer:

hey here is your answer

सेवा में,

खेल शिक्षक महोदय,

‘स’ विद्यालय, ‘ग’ नगर

विषय : खेलकूद की सुविधा बढ़ाने हेतु आवेदन

महोदय

सविनय निवेदन है कि विद्यालय में खेलकूद का पीरियड होते हुए भी अनेक आवश्यक चीजें जैसे वालीबॉल का नेट, बैडमिंटन के रैकेट, कैरमबोर्ड, फुटबॉल के गोल-पोस्ट का नेट आदि उपलब्ध नहीं है जिससे हम खेल-पीरियड का उपयोग नहीं कर पाते ।

अत: निवेदन है कि इन सभी चीजों की व्यवस्था यथाशीघ्र की जाय । हम आपके आभारी रहेंगे ।

दिनांक 22.12.2019

आपके आज्ञाकारी

कक्षा सातवीं के सभी छात्र

hope it help you ☺️

Similar questions