Hindi, asked by crystal6237, 1 year ago

12 lines on zoo in hindi

Answers

Answered by nitin123yadav
1
गत रविवार को आकाश में बादल छाये थे । मौसम बहुत सुहावना था । मैंने अपने मित्रों से चिड़ियाघर चलने का प्रस्ताव किया । वे सभी सहमत थे । हम अपनी मारुति से चिड़ियाघर पहुँचे ।

गाड़ी खड़ी कर के मुख्य द्वार की ओर चले । वहाँ अनेक व्यक्ति टिकट खरीद रहे थे । कुछ वार्तालाप कर रहे थे और कुछ समीपवर्ती वृक्षों के नीचे विश्राम कर रहे थे । हम ने भी टिकट खरीद लिये । दिल्ली का यह चिड़ियाघर पुराने किले के पास स्थित है । किले की दीवार के साथ सुन्दर झील है ।


luvkhator: प्रकृति और उसकी प्रत्येक रचना मानव हदय को बरबस आकर्षित करती हैं। रंग बिरंगे फूल, पेड़ पौधे, पशु पक्षी यह सब हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग हैं। हम प्रकृति को निकट से देखने और इनके बारे में जानने को सदैव उत्सुक रहते हैं।
Answered by luvkhator
0
प्रकृति और उसकी प्रत्येक रचना मानव हदय को बरबस आकर्षित करती हैं। रंग बिरंगे फूल, पेड़ पौधे, पशु पक्षी यह सब हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग हैं। हम प्रकृति को निकट से देखने और इनके बारे में जानने को सदैव उत्सुक रहते हैं।


Similar questions