Political Science, asked by mdibranhashmi786, 7 months ago

12. मार्शल योजना के तहत 1948 में
किस संगठन की स्थापना हुई​

Answers

Answered by bhatiamona
0

मार्शल योजना के तहत 1948 में ‘यूरोपीय आर्थिक सहयोग संगठन’ की स्थापना की गई थी, जिसके माध्यम से पश्चिमी यूरोप के देशों को आर्थिक मदद देने का कार्य किया गया। यह संगठन एक ऐसा मंच बन गया था जिसके द्वारा पश्चिमी यूरोप के देशों ने व्यापार और आर्थिक मामलों में एक दूसरे का सहयोग करना शुरू कर दिया। इसी कदम में अगली कड़ी 1949 में गठित यूरोपीय परिषद बना, जिसने यूरोप के पूंजीवादी देशों की अर्थव्यवस्था के आपसी अतिक्रमण की प्रतिक्रिया चरणबद्ध ढंग से आगे बढ़ाया।

Similar questions