12 महीनों के नाम हिंदी में लिखकर उनकी दो- दो विशेषताएं लिखिए
Answers
1. चैत्र (मेष राशी)
ये हिन्दू कैलेंडर का पहला महिना होता है. इस महीने से ग्रीष्म ऋतू की आवट शुरू हो जाती है. ये माह अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार मार्च-अप्रैल महीने में आता है त्र महीने के 15 दिन पहले फाल्गुन में होली का त्यौहार मनाते है.
चैत्र के मुख्ये त्यौहार
छत्रपति शिवजी महाराज जयंती
चैत्र कृष्ण पक्ष ४ गणेश संकट चतुर्थी
वीरांगना अहिल्याबाई बलिदान दिवस
चैत्र शुक्ल पक्ष १ गुढी पड़वा
पक्ष ८ श्री राम नवमी
चैत्र पूर्णिमा हनुमान जयंती
2. बैसाख (वृषभ)
हिन्दू कैलेंडर के अनुसार ये दूसरा महिना है, लेकिन नेपाली, पंजाबी एवं बंगाली कैलेंडर का ये पहला महिना होता है. ये माह अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार अप्रैल-मई महीने में आता है. इस महीने का नाम बैसाख इसलिए पड़ा क्यूंकि इस समय सूर्य की स्तिथि विशाखा तारे के पास होती है
बैसाख के मुख्ये त्यौहार
वैशाख कृष्ण पक्ष ४ गणेश चतुर्थी
शुक्ल पक्ष ३ अक्षय तृतीया , परशुराम जयंती , मुस्लिम रमजान का आरम्भ
वैशाख कृष्ण पक्ष ११ मोहिनी एकादशी
वैशाख पूर्णिमा बुद्ध पूर्णिमा
3. जयेष्ट (मिथुन राशि)
जयेष्ट के महीने अत्याधिक गर्मी वाला होता है. ये मई-जून के आस पास आता है. इसे तमिल में आणि माह कहते है
जयेष्ट के मुख्ये त्यौहार
ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष ४ गणेश संकट चतुर्थी
कृष्ण पक्ष १४ फलहरिणी कालिका पूजा
ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष ६ विंध्यवासनी पूजा , शीतलषष्ठी यात्रा उड़ीसा
शुक्ल पक्ष १० गंगा दशहरा समाप्ति
ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष १३ शिवराज्याभिषेक दिवस
ज्येष्ठ पूर्णिमा वट पूर्णिमा
4. अषाढ़ ( कर्क राशी)
तमिल में इस महीने को आदि कहते है. ये माह अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार जून-जुलाई महीने में आता है. अषाढ़ महीने की पूर्णिमा के दिन गुरु पूर्णिमा मनाते है
अषाढ़ के मुख्ये त्यौहार
आषाढ़ कृष्ण पक्ष ४ गणेश संकट चतुर्थी ,दक्षिणायन , सौर वर्षा ऋतू आरम्भ
कृष्ण पक्ष ११ योगिनी एकादशी
आषाढ़ अमावस्या खारग्रास , सूर्यग्रहण
शुक्ल पक्ष ११ देशिनी आषाढ़ी एकादशी
आषाढ़ पूर्णिमा गुरु पूर्णिमा
5. श्रावण (सिंह)
सावन का महिना हिन्दू कैलेंडर के अनुसार सबसे पवित्र माना जाता है. इस महीने से अनेकों त्यौहार शुरू हो जाते है. ये माह अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार जुलाई-अगस्त महीने में आता है
श्रावण के मुख्ये त्यौहार
श्रवण कृष्ण पक्ष ४ गणेश संकट चतुर्थी ,
शुक्ल पक्ष ५ नागपंचमी
श्रवण पूर्णिमा नारियल पूर्णिमा , रक्षाबंधन
6. भाद्रपद (कन्या राशी)
भादों/भाद्रपद अगस्त-सितम्बर महीने में आता है. पुरात्तासी भी कहते है. इस महीने की शुरुवात में ही हरितालिका तीज, गणेश चतुर्थी, ऋषि पंचमी आती है
भाद्रपद के मुख्ये त्यौहार
भाद्रपद कृष्ण पक्ष १ पतेती ,
कृष्ण पक्ष ४ गणेश संकट चतुर्थी
भाद्रपद कृष्ण पक्ष ७ श्री कृष्ण जयंती
भाद्रपद कृष्ण पक्ष ८ जन्माष्टमी , गोपालाष्टमी
शुक्ल पक्ष ३ हरतालिका तृतीया , गौरी व्रत
भाद्रपद शुक्ल पक्ष ५ ऋषि पंचमी
भाद्रपद शुक्ल पक्ष १४ अनंत चतुर्दशी , श्राद का आरम्भ १५ दिन के लिए
7. अश्विन (तुला राशी)
इस महीने को कुआर भी कहते है. भाद्र पक्ष की अमावस्या के बाद ये दिन शुरू होता है. ये माह अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार सितम्बर- अक्टूबर महीने में आता है
अश्विन के मुख्ये त्यौहार
श्विन कृष्ण पक्ष ३ अंगारक गणेश संकट चतुर्थी
आश्विन अमावस्या श्राद का समापन
शुक्ल पक्ष १ घटस्थापना
आश्विन शुक्ल पक्ष १० दशहरा / विजया दशमी
आश्विन पूर्णिमा कोजागरी पूर्णिमा
8. कार्तिक (वृश्चिक)
गुजरात में दिवाली से नया साल शुरू होता है, वहां कार्तिक पहला महिना होता है. ये माह अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार अक्टूबर-नवम्बर महीने में आता है
कार्तिक के मुख्ये त्यौहार
कार्तिक कृष्ण पक्ष ३ गणेश संकट चतुर्थी
कार्तिक कृष्ण पक्ष १२ धनदर्योदशी
कृष्ण पक्ष १४ नरक चतुर्दशी , लक्ष्मी पूजा ,
कार्तिक अमावस्या दीपावली , बलिप्रदा
शुक्ल पक्ष २ भाई दूज
कार्तिक पूर्णिमा गुरु नानक जयंती , तुलसी विवाह
9. अगहन (धनु राशि)
इस महीने वैकुण्ठ एकादशी जिसे मोक्ष एकादशी भी कहते है, बड़ी धूमधाम से मनाते है. ये माह अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार नवम्बर – दिसम्बर महीने में आता है
अगहन के मुख्ये त्यौहार
मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष ४ गणेश संकट चतुर्थी
मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष १४ श्रीदत्त जयंती
10. पौष (मकर राशि)
पौष का महिना दिसम्बर-जनवरी के समय आता है. यह ठण्ड का समय होता है, जिसमें अत्याधिक ठण्ड पड़ती है
पौष के मुख्ये त्यौहार
पौष कृष्ण पक्ष ४ गणेश संकट चतुर्थी
पौष कृष्ण पक्ष लोहड़ी ,
कृष्ण पक्ष ९ मकर संक्रांति
11. माघ (कुंभ राशि)
इस महीने सूर्य कुंभ राशी में प्रवेश करता है, तमिल में इस महीने को मासी कहते है. यह माह अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार जनवरी-फरवरी महीने में आता है
माघ के मुख्ये त्यौहार
माघ कृष्ण पक्ष – ४ गणेश संकट चतुर्थी
अमावस्या – मौनी अमावस्या
माघ शुक्ल पक्ष १४ सौर वसंत ऋतू प्रारम्भ
12. फाल्गुन (मीन राशि)
बंगाल में ये 11 वां महिना होता है. बांग्लादेश में फाल्गुन महीने के पहले दिन पोहेला फाल्गुन मनाया जाता है. नेपाल में फाल्गुन के पहले दिन रंगों का त्यौहार होली को बड़ी धूमधाम से मनाते है
Answer:
चैत
बैसाख
जेठ
आषाढ़
सावन
भादों
क्वार
कार्तिक
अगहन
पौष
माघ
फागुन
Explanation:
Also read the attachments
Hope it help you